Kanguva Editor Nishad Yusuf Dead: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam film industry) से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ (Nishad Yusuf) अपने घर में मृत पाए गए हैं. बुधवार को उनका शव कोच्चि स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया. अभी उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस को आत्महत्या की आशंका है. एक रिपोर्ट के अनुसार, निशाद का शव पोस्टमार्टम के लिए जनरल अस्पताल भेजा गया है.
Read More: Diwali 2024: दीवाली पर छोटी-छोटी गलतियों या लापरवाही के कारण रंग में भंग हो सकता है त्योहार…
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
बताते चले कि, निशाद यूसुफ (Nishad Yusuf) के निधन की पुष्टि फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) डायरेक्टर्स यूनियन ने की है. यूनियन ने फेसबुक पेज पर निशाद की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “बदलते मलयालम सिनेमा के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निशाद यूसुफ का अचानक निधन ऐसी क्षति है जिसे फिल्म जगत जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाएगा.” FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन ने निशाद के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.
सूर्या समेत कई कलाकारों ने जताया दुख
मलयालम इंडस्ट्री (Malayalam film industry) के साथ-साथ तमिल अभिनेता सूर्या ने भी निशाद (Nishad Yusuf) के निधन पर गहरा दुख जताया है. सूर्या ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर निशाद की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ये सुनकर दिल टूट गया कि निशाद अब हमारे बीच नहीं रहे. आपको ‘कंगुवा’ टीम के एक शांत और महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।” उन्होंने निशाद के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की.
Read More: Diwali 2024: दीपावली की तारीख को लेकर है कन्फ्यूजन ? जानें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि…
निशाद का करियर और उपलब्धियां
निशाद यूसुफ (Nishad Yusuf) का करियर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शानदार रहा है. उन्होंने फिल्म ‘उंडा’ और ‘थल्लुमाला’ में अपने बेहतरीन संपादन के जरिए दर्शकों का दिल जीता. हाल ही में निशाद को बेस्ट एडिटर का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा, निशाद ने सूर्या और बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ में भी एडिटिंग का काम किया था, जो 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है. उनकी मौत ने इस फिल्म की टीम और उनके चाहने वालों को स्तब्ध कर दिया है.
आने वाली फिल्म ‘बाजूका’ में भी किया था काम
आपको बता दे कि, निशाद (Nishad Yusuf) ने ममूटी की आने वाली फिल्म ‘बाजूका’ पर भी काम किया था. उनकी प्रतिभा और काम के प्रति समर्पण ने उन्हें मलयालम सिनेमा (Malayalam film industry) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया था. उनके असमय निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है, और उनके सहयोगियों, दोस्तों और परिवारजनों के लिए यह समय अत्यंत कठिन है.