Bangalore Water Crisis: बेंगलुरू में लगातार पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। यहां तक की अब बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने स्विमिंग पूल में पीने के पानी के उपयोग पर भी रोक लगा दिया गया है। यहां तक की स्विमिंग पूल में पीने के पानी के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाए। इसी के साथ बोर्ड ने ये कहा है कि -“आदेश का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगेगा।”इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि-” पार्टी बेंगलुरु में पानी की कमी पर राजनीति कर रही है।”
Read more : Ayodha में होने वाली रामलला की आरती में गूंजेगा 1100 किलोग्राम का नगाड़ा
“30 से 40 सालों में हमने इस तरह का सूखा नहीं देखा”
इस दौरान कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि-” पिछले 30 से 40 सालों में हमने इस तरह का सूखा नहीं देखा है, हालांकि, यहां सूखे पहले भी आए हैं, लेकिन हमने इतने बड़े पैमाने पर तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया है। वहीं बेंगलुरु में पीने के पानी की लगातार हो रही कमी के बीच मीडीया से बात चीत की पड़ताल में यहां वाटर टैंकर माफियाओं का पता चला है, जो बिना सरकारी रजिस्ट्रेशन के कानून की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से पानी बेच रहे हैं।
Read more : स्वनिधी योजना लाभार्थियों से बोले PM मोदी,’जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूछा भी और पूजा भी…..’
“यह भाजपा है जिसने पानी की कमी पैदा की है”
वहीं डिप्टी सीएम ने आगे कहा, -“बेंगलुरु में पानी की ऐसी कोई कमी नहीं है, यह भाजपा है जिसने पानी की कमी पैदा की है, वे क्या कर रहे हैं, हम तमिलनाडु को कानूनी रूप से जो मांगा गया है वह प्रदान कर रहे हैं। बेंगलूरु को पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। जो बेंगलुरु के नोडल मंत्री भी हैं, का कहना है कि सरकार संकट से निपटने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है।”
Read more : Nitish Kumar समेत 11 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीता MLC चुनाव,सर्टिफिकेट लेने नहीं पहुंची राबड़ी देवी
बेंगलुरु के बारे में यह स्पष्ट करना चाहिए
बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी राम प्रसाद मनोहर ने शनिवार को कहा, – हमें बेंगलुरु के लोगों और वैश्विक नागरिकों को बेंगलुरु के बारे में यह स्पष्ट करना चाहिए। 1 करोड़ 40 लाख की आबादी वाले शहर में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 150 लीटर पानी की खपत होती है। बेंगलुरु के लिए आवश्यक कुल मात्रा 200000 एमएलडी (प्रति दिन मिलियन लीटर) है।”