National Cinema Day 2024 : अगर आप सिनेमा या बॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो 31 मई का दिन अपने कैलंडर में मार्क कर लीजिए। क्योंकि आज सिनेमा लवर्स डे के दिन मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि एमआई ने सिनेमाघरों में सिनेमा टिकट को मात्र 99 रुपए का कर दिया है।जी हां, 31 मई को भारत भर के सभी मल्टीप्लेक्स चेन सिनेमा लवर्स डे मनाने के लिए सिर्फ 99 रुपये में फिल्म टिकट दे रहे है।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) की यह पहल देश भर में 4,000 से अधिक स्क्रीन पर लागू होती है, जिसमें PVR, INOX और सिनेपोलिस जैसी प्रमुख चेन शामिल हैं। आप इतने कम पैसों में नई रिलीज देख सकते हैं या फिर अपनी पसंदीदा कोई फिल्म को फिर से कम रेट में देख सकते हैं। ये डिस्काउंट फिल्म इंडस्ट्री के मुश्किल दौर से गुजरने की वजह से किया जा रहा है।
Read more : Delhi में भीषण गर्मी से हाहाकार, तापमान 52.9 डिग्री तक पहुंचा
99 रुपये में टिकट देने वाले सिनेमा हॉल की लिस्ट
- PVR
- INOX
- सिनेपोलिस
- मिराज
- डिलाइट
- एमजीएम
- बिग सिनेमा
- एम्पायर
- क्रिस्टल
Read more : आज का राशिफल: 31 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 31-05-2024
ऐसे करें टिकट बुकिंग
- पहले आप PVR या INOX की वेबसाइट पर जाए।
- जिसके बाद आप अपनी पसंद की फिल्म और शो का टाइम चुन लें।
- फिर 99 रुपए की टिकट लेकर बुकिंग कर सकते हैं।
- अगर आप ऑफलाइन भी टिकट लेना चाहते हैं, तो वो भी आपको मिल जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग पर थोड़ा शुल्क ऊपर जा सकता है, इस शुल्क से बचने के लिए आप सीधे सिनेमा के काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं और फिल्म का मजा ले सकते हैं।
Read more : चुनाव प्रचार खत्म होते ही ध्यान लगाने कन्याकुमारी पहुंचे PM मोदी,33 साल पुरानी तस्वीर क्यों हो रही वायरल?
ऑनलाइन कहां से करें बुकिंग
आप BookMyShow, PayTM, और Amazon Pay जैसे फेमस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई सिनेमा चेन भी अपनी वेबसाइट पर सीधी बुकिंग की सुविधा देती हैं।