Chhattisgarh weather: छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से बारिश नही हो रही थी। इससे प्रदेश के लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे थे। इसके बाद अब मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अब प्रदेश वासियों को गर्मी भरी उमस से राहत मिलने वाली है। इसके बाद अब मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक के लिए अलर्ट जारी किया है। वर्षा का दौर 18 – 19 अगस्त तक जारी रह सकता है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
प्रदेश में आज से मानसूनी सक्रियता बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों मे भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में इन दिनों मानसून की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को रामानुजगंज में भारी बारिश हुई है। सूरजपुर , कोरिया , पेण्ड्रा , कोरबा , रायगढ़ , जशपुर , बलरामपुर और सरगुजा में आज से भारी बारिश होने के आसार है। इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ नारायणपुर , बीजापुर , सुकमा , दंतेवाड़ा और बस्तर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
READ MORE: बरेली के भोजीपुरा में कुत्तो का मनाया गया जन्मदिन
इस लिए हो रही छत्तीसगढ़ में तेज बारिश
रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित एक गहरा अवदाब पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर पुरुलिया के निकट स्थित है। यह जमशेदपुर से उत्तर- उत्तर-पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर और रांची से पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर स्थित है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक गरज – चमक के साथ भारी बारिश का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में 15, 16, 17, 18 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है।
RAED MORE: अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई…
IMD ने जारी किया ” येलो अलर्ट “
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में 15 अगस्त को यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को कांकेर , धमतरी , कोंडागांव , बस्तर , दंतेवाड़ा , सुकमा , सरगुजा , गरियाबंद , कोरबा , रायगढ़ , सूरजपुर , बलरामपुर और जशपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
16 अगस्त को इन जिलों मे हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के कोरबा , बालोद , राजनांदगांव , बस्तर , दंतेवाड़ा , बलौदबाजार , महासमुंद , रायपुर , गरियाबंद , जाजगीर -चांपा और कोरिया में आज भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 17 अगस्त को प्रदेश में 20 जिलों के कई स्थानों पर गरज – चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।