Technology: Google Chrome यूजर्स के लिए एक काम की खबर सामने आई हैं। आपको बता दे कि सरकार के तरफ से एक चेतावनी जारी की गई हैं। जिसमें कहा गया हैं कि कि गूगल क्रोम में कई खामियां हैं। जिससे सभी यूजर्स को सावधान रहने की जरुरत हैं। गूगल क्रोम की कई खामियों को गिनाते हुए कहा कि ये खामियां यूजर्स के डाटा और सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है।
Read more: रिश्वतखोर जेई को चार साल का कारावास, 20 हजार का लगा जुर्माना
मामले को काफी हाई-रिस्क पर रखा
फिलहान इन खामिंयों पर काम किया जा रहा हैं। CERT-In ने इस मामले को काफी हाई-रिस्क पर रखा हुआ हैं। CERT-In ने गूगल को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हैकर्स यूजर की डिवाइस में कोड एग्जीक्यूटर करने और सिक्योरिटी को बायपास करने का काम करते हैं। जिसकी वजह से यूजर की निजी जानकारी लीक हो जाती है, जिनका हैकर्स गलत इस्तेमाल करते हैं।
इन खामियों को लिस्ट किया गया
- CVE-2023-4863 इसके जरिए हैकर्स सॉफ्टवेयर वर्जन को बुरी तरह से प्रभआवित कर सकते हैं।
- Mac और Linux 116.0.5845.188 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन।
- विंडोज 116.0.5845.187 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन।
- Mac और Linux 17.0.5938.62 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन।
- विंडोज का डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो 117.0.5938.62/.63 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन।
यूजर्स को डाटा को तुरंत सिक्योरि करना होगा
इन सभी खामियों से बचने के लिए CERT-In ने कहा है कि यूजर्स को अपने डाटा को तुरंत सिक्योरि करना होगा। गूगल क्रोम अपडेट करें. इसके लिए गूगल क्रोम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां से तुरंत ब्राउजर अपडेट करें. इससे यह परेशानी खत्म हो जाएगी।