Delhi News : दिल्ली में पानी की किल्लत की स्थिति काफी गंभीर है और इसके वजह से कई इलाकों में पानी के टैंकरों के लिए संघर्ष हो रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा रही है। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी सहित हरियाणा को दोषी ठहराया है, जबकि बीजेपी ने इसे AAP सरकार की विफलता करार दिया है। इसके अलावा, बीजेपी ने 14 जगहों पर मटका फोड़ प्रदर्शन भी शुरू किया है। वहीं इस बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आरोप लगाए हैं कि दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश की जा रही है।
उनके अनुसार, यह साजिश दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ाने के लिए की जा रही है। इस पत्र में उन्होंने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।इस तरह की राजनीतिक खींचतान के बीच, आम जनता को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और यह समस्या जल्द सुलझाने की आवश्यकता है।
Read more : Bihar के आरा जिले में बड़ा हादसा, गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान चार युवक गंगा में बहे
“दिल्ली में आज 25% पानी की कमी”
आतिशी ने दिल्ली पुलिस से दिल्ली में मुख्य वाटर पाइपलाइन को सुरक्षा देने का आग्रह किया। आतिशी ने कहा कि कल साउथ दिल्ली की पाइपलाइन में साजिशन 6 बोल्ट काटे गए और दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र के कारण साउथ दिल्ली में आज 25% पानी की कमी हुई है।
Read more : मैं सलमान को मार डालूंगा…,भाई जान को मिली नई धमकी का वीडियो वायरल..
बीजेपी ने 14 जगहों पर आप के खिलाफ किया प्रदर्शन
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आज बीजेपी 14 जगहों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित दिल्ली के सांसद भी अपने संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
वहीं सुबह 10:30 बजे से शुरू हुए इस प्रदर्शन के तहत प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा लक्ष्मी नगर में, बांसुरी स्वराज आर के पुरम में, राम वीर सिंह बिधूड़ी संगम विहार में, कमलजीत सेहरावत द्वारका में और योगेंद्र चंदोलिया जहांगीरपुरी में प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं।
Read more : EVM विवाद, एलन मस्क के दावों के बाद महाराष्ट्र में सियासी संग्राम
हर तरफ पानी की किल्लत
गौर करने वाली बात ये है कि पूर्वी दिल्ली से लेकर दक्षिणी दिल्ली तक पानी का संकट लगातार बढ रहा है। तमाम इलाकों में पानी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। चाणक्यपुरी जैसे पॉश इलाके के बीच कामकाजी लोगों की एक बस्ती है जिसका नाम है विवेकानंद कैंप, यहां लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। पानी का टैंकर आते ही मारामारी मच जाती है। कुछ इसी तरह के हालात गोविंदपुरी और ओखला में भी हैं जहां टैंकर के आते ही मारामारी मच जाती है।
दिल्ली का महिपालपुर का इलाका इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के बेहद पास है। विकास की तेज रफ्तार आपको यहां नजर आएगी बावजूद इसके यहां लोग पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं। लोग बताते हैं कि 6 जून से यहां पानी का टैंकर नही आया है। ऐसा ही हाल साउथ दिल्ली में देवली का है। लोग पानी के प्राइवेट टैंकर का इंतजाम करने को मजबूर हैं।