Waheeda Rehman: मनोरंजन जगत की अभिनेत्री Waheeda Rehman को दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। अभिनेत्री Waheeda Rehman ने मनोरंजन जगत में अपने अभिनय से काफी लोगों को दिल जीता। साथ ही उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी भमिका से दर्शको का प्यार लूटा। यही नहीं Waheeda Rehman ने काफी लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया हैं।
Read more: 51 हजार युवाओं को PM मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र..
अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया
85 साल की Waheeda Rehman ने कई फिल्मे की। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर कलर्ड सिनेमा के दौर तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। कहते हैं टॉप एक्टर्स के साथ काम करने के लिए ऐसे ही मौका नहीं मिल जाता उसके लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती हैं। लेकिन ये ऐसी एकट्रेस थी जिन्होंने उस वक्त के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया। आपको बता दे कि टॉप एक्टर्स में देव आनंद, राज कपूर, राजकुमार, मनोज कुमार और सुनील दत्त जैसे दिग्गज सितारों के नाम शामिल हैं।
जाने कौन हैं वहीदा रहमान
एक्ट्रेस Waheeda Rehman का जन्म 3 फरवरी 1938 को चेन्नई में हुआ था। एक्ट्रेस के फिल्मी इंडस्ट्री में करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल1955 से की थी। बता दे कि इन्हें पहला ब्रेक ‘सीआईडी’ फिल्म में मिला। आपको एक बड़ी ही खास बात दे कि अपने करियर की शुरुआत में Waheeda ने निगेटिव रोल किया था।
Read more: लखनऊ में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, दो दिन पहले हुआ था लापता
नेगिटिव रोल लोगों ने किया पसंद
बता दे कि Waheeda के नेगिटिव रोल की भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया। जिसको लेकर लोगों ने उन्हें खूब सराहा। वहीं आपको बता दे कि लोगों को Waheeda और गुरु दत्त की जोड़ी भी बड़ी स्क्रीन पर काफी पसंद आने लगी। जिसके बाद दोनों ने इसके कई फिल्मों में काम किया।
इन फिल्मों में उन्होंने किया काम
Waheeda ने ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवीं का चांद’ और ‘साहब बीवी और गुलाम’ जैसी फिल्मों में काम किया हैं। वहीदा की सुपरहिट फिल्मों में एक फिल्म ‘गाइड’ भी है जिसमें वो देव आनंद के साथ लीड रोल में थीं। इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए वहीदा को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।