Loksabha Election 2024: देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के साथ ही 70 फीसदी चुनावी समर समाप्त हो गया है.चौथे चरण के मतदान को मिला कर अब तक कुल 379 सीटों पर चुनाव हो चुका है. आज पांचवे चरण के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरु हो गया है. पांचवे चरण में देश की 49 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस चरण में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है.
Read More: ‘हर साल दो करोड़ के रोजगार का वादा महज एक जुमला साबित हुआ’ बोले Avinash Pandey
अनिल अंबानी ने डाला वोट
बताते चले कि पांचवे चरण का मतदान शुरु हो गया है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार किया,उसके बाद उन्होंने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. फरहान अख्तर ने कहा कि मेरा वोट गुड गवर्नेंस को है. ऐसी सरकार जो लोगों के लिए काम करें. आगे आकर वोट करें.
अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद क्या कहा
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत वोटिंग शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में फिल्मी सितारें लगातार वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार ने पांचवें चरण के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित रहे, मजबूत रहे और इसी को दिमाग में रखकर मैंने मतदान किया है…मुझे लगता है कि इस बार ज्यादा लोग मतदान करेंगे.बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी वोट डालने पहुंचीं.
Read More: 5वें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरु,कई दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद
बसपा सुप्रीमो मायावती ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर के लिए वोट डाला. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, मैंने मतदान कर दिया है…मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें…मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
270 से ज्यादा सीटें जीत चुके-केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण अद्भुत रहे हैं. बीजेपी के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं। चुनाव के पांचवें चरण में, मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एकतरफा समर्थन दिख रहा है… मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें… यह चुनाव ऐतिहासिक है।
पहले मतदान करें-फिर जलपान करें-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर लोगों से खास अपील की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘सम्मानित मतदाता बंधुओं, लोक सभा चुनाव का कल पांचवा चरण है. मेरी अपील है कि आप सभी मतदान अवश्य करें. आपका अमूल्य वोट ‘सशक्त सुरक्षित भारत’ का आधार बनेगा और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करेगा. ध्यान रहे- पहले मतदान करें-फिर जलपान करें!’
गृह मंत्री अमित शाह ने किया पोस्ट
गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘आज जम्मू-कश्मीर के बारामुला के मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने जा रहे हैं. मैं यहां के निवासियों से यह अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर ऐसे परिवारों को जवाब दें, जिन्होंने दशकों तक आपको आपके अधिकारों से वंचित रखा. अपने संसदीय क्षेत्र में ऐसा प्रतिनिधि चुनें, जो देश की एकता, अखंडता और आपके क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे. आपका एक वोट जम्मू-कश्मीर की शांति और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करेगा.’
Read More: UP Police Constable 2024 की दोबारा परीक्षा होने की सामने आई तारीख पूरी तरह से फर्जी