Loksabha Election 2024:उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में असल लड़ाई वहम और अहम की है.सातवें चरण में 1 जून को यूपी की जिन 13 सीटों पर वोट पड़ने हैं उनमें से 11 सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत दर्ज की थी जबकि 2 सीटों पर सपा- बसपा गठबंधन की जीत हुई थी.इस बार भाजपा इन 13 सीटों को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है….वहीं विपक्षी गठबंधन भी पिछली बार से अपनी सीटें बढ़ाने के लिए जातीय समीकरण सेट करने में जुटा है.इस बीच पूर्वांचल में ऐसे कई दिग्गज लगातार फील्डिंग कर रहे हैं जो चुनाव तो नहीं लड़ रहे मगर गेम पलटने का माद्दा रखते हैं.मतदान के अंतिम चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से विधायक राजा भईया के रणनीतिक कौशल का इम्तेहान भी है।
Read More:माफिया मिट्टी में मिल गया है, कुछ नहीं बचा है अब -घोसी में गरजे सीएम योगी
पूर्वांचल में प्रियंका का दांव, बदलेगा गणित
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस बार पूर्वांचल की तमाम सीटों पर खूब प्रचार अभियान कर रही हैं.इंडिया गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी के साथ प्रियंका ने वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो कर विपक्षी गठबंधन की मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है.रायबरेली व अमेठी के अलावा यूपी के बाकी हिस्सो में भी रैलियां व रोड शो करके प्रियंका गांधी ने अपनी पैठ बनाई हैं लेकिन अब उनका पूरा फोकस आखिरी चरण की सीटों पर है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के साथ बनारस में रोड शो करके प्रियंका गांधी ने तुरुप का इक्का खेला है लेकिन देखने वाली बात होगी इससे उन्हें वाराणसी में क्या फायदा मिलता है।
Read More:चक्रवात Remal के लैंडफॉल की हुई शुरुआत, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं
घोसी से जीतने में राजभर को छूटेंगे पसीने
घोसी लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी राजीव राय और सुभासपा के एनडीए में शामिल होने पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर के बीच चुनावी जंग है.घोसी में अब विकास और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का शोर धीमा पड़ने लगा है.एनडीए-इंडिया दोनों गठबंधनों का पूरा फोकस जातीय समीकरणों पर आ टिका है। बदले समीकरणों में जंग के बीच भाजपा घोसी सीट पर अपने सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को चुनाव लड़ा रही है….वहीं सपा ने यहां से राजीव राय को अपना उम्मीदवार बनाया है.2014 में उन्हें यहां 15.96 फीसदी वोट मिले थे,बसपा ने यहां से दो बार सांसद रह चुके बालकृष्ण चौहान पर दांव लगाया है।
Read More:सदन में गाजीपुर का नाम सुनने के लिए मेरे कान तरस गए- दिनेश लाल यादव
राजा भैया से रार पड़ेगी भारी!
प्रियंका गांधी और ओम प्रकाश राजभर के बीच रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने भी अपने इलाके से बाहर अब मिर्जापुर में अपनी सियासी धमक सुनाने की तैयारी की है.मिर्जापुर जिले में एक लाख 60 हजार के करीब ब्राह्मण और 95 हजार क्षत्रिय मतदाता है.वहीं 2 लाख 70 हजार कुर्मी मतदाता हैं.चुनावी समर के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कुंडा में रैली में राजा भैया को लेकर जो बोला उसका नुकसान भी उन्हें उठाना पड़ सकता है।अनुप्रिया ने एक रैली में कहा था- “कोई भी राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता….वो ईवीएम से पैदा होता है….कुंडा किसी की जागीर नहीं,ये कुंडा की जनता ने बता दिया….देश संविधान से चलता है न कि किसी हुकूमत से।
Read More:KKR ने तीसरी बार अपने नाम की ट्रॉफी ,, IPL 2024 रहा सबसे अलग..
अनुप्रिया पटेल की जुबान से निकला सच ऐसा चुभा कि राजा भईया ने मिर्जापुर में सपा कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दे दिया है.अनुप्रिया पटेल का बड़बोला पन सियासत को बदलने और बिगाड़ने का माद्दा रखता है कि नहीं इसका जवाब तो जनता की ओर से 1 जून को इन सीटों पर जब वोटिंग होगी तब मिलेगा।