विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर आज पहली फेज की वोटिंग संपन्न हो गई हैं। जिसमें 71 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में मतदाताओं में वोट डालने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी।
read more: रैपर हनी सिंह का पत्नी से तलाक, फैमिली कोर्ट से मिली मंजूरी
मतदाताओं ने बिना डर के बढ़ चढ़ कर मतदान किया
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में मतदाताओं ने बिना डर के आगे बढ़ चढ़ कर मतदान किया। जिसको देखकर लोकतंत्र की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सामने निकलकर आई। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा क्षेत्र को नक्सलियों को बड़ा गढ़ माना जाता है। इसलिए चुनाव के दौरान मतदाताओं में भय का माहौल बना रहता हैं।
महिलाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज पुरूष मतदाताओं के अलावा महिलाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। महिलाओं में मतदान करने का गजब उत्साह देखा गया। आज पोलिंग बूथ पर सुबह से ही महिला वोटरों का आना शुरू हो गया और बूथों पर इनकी लंबी कतार लगी हुई थी।
सीएम ने चुनावों में जीत का दावा करते हुए कहा
छत्तीसगढ़ के सीएम ने चुनावों में जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी कांग्रेस की जीत पक्की है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी अपनी जीत का दावा किया। बता दें कि पहले फेज में 20 सीटों पर वोटिंग हुई है। इसमें राजनंदगांव भी शामिल है, जहां से पूर्व सीएम रमन सिंह बीजेपी उम्मीदवार हैं।