UP Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। वहीं अब तक की कुल वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 36.96% वोट पड़े है। यूपी में चुनाव के पहले चरण के लिए आठ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है । जहां मतदान शाम छह बजे तक होगा। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, नगीना (अजा), मुरादाबाद और पीलीभीत लोकसभा सीट शामिल हैं।
Read more : मस्जिद पर काल्पनिक तीर चलाने को लेकर BJP नेता ने मांगी मांफी, बोलीं- युवाओं को भड़काने में माहिर है AIMIM
UP की 8 सीटों पर 3 बजे तक 47% पड़े वोट
- बिजनौर- 45.70%
- कैराना- 48.92%
- मुरादाबाद- 46.28%
- मुजफ्फरनगर- 45.18%
- नगीना- 48.15%
- पीलीभीत- 49.06%
- रामपुर- 42.77%
- सहारनपुर- 53.31%
Read more : शंभू ट्रैक पर किसानों का धरना लगातार जारी,30 से अधिक ट्रेन प्रभावित,जानें डिटेल..
सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
इस दौरान मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद ग्रामीण के बूथ संख्या 360 पर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यहां बीजेपी कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संयान लेने की बात कही है।