Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की 14 सीटों समेत देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर आज सुबह से शुरु हुआ मतदान संपन्न हो गया है.इसके बाद अब छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा.25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान होगा.जबकि 1 जून को आखिरी और सातवें चरण के लिए मतदान होगा। पांचवे चरण में यूपी की 14,महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5-5,झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीटों पर हुआ मतदान आज समाप्त हो गया है।
Read more : चंडीगढ़ में गरजे CM योगी बोले-‘UP में कोई दंगा नहीं करता कोई करेगा तो उल्टा लटका देंगे’
लखनऊ में सबसे कम रही वोटिंग प्रतिशत
पांचवे चरण के मतदान में लखनऊ सीट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,अमेठी से स्मृति ईरानी,रायबरेली से राहुल गांधी,मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कौशल किशोर,फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति समेत दिनेश प्रताप सिंह की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है।बात अगर वोटिंग प्रतिशत की करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रहा जहां केवल 49.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।
Read more : कांग्रेस शासन में सुबह की शुरुआत घोटाले और शाम का अंत आतंकी हमलों से होता थाः योगी
6 बजे तक यूपी में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
यूपी के बाराबंकी में सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत रहा जहां 64.86 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है.यूपी के अन्य जिलों की बात करें तो अमेठी में 52.68%,बांदा में 57.38 %,फैजाबाद में 57.36%,फतेहपुर में 54.56%,गोंडा में 50.21%,हमीरपुर में 57.83%,जालौन में 53.73%,झांसी में 61.18%,कैसरगंज में 53.92%,कौशांबी में 50.65%,मोहनलालगंज में 60.10% और रायबरेली में 56.26% मतदान प्रतिशत रहा है।
Read more : BJP के 10 साल की कमियों को गिनाते हुए अखिलेश यादव ने सरकार बदलने की अपील की
40 वर्षों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत दर्ज
आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बीते 40 वर्षों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत दर्ज किया गया है जहां 5 वें चरण के तहत हुए मतदान में शाम 5 बजे तक 54.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
Read more : सरकार बनी तो माफ करेंगे किसानों का कर्जा -Basti में बोले अखिलेश यादव
शाम 5 बजे तक करीब 56.68 फीसदी हुआ मतदान
8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी, शाम 5 बजे तक करीब 56.68 फीसदी हुआ मतदान।
Read more : CM केजरीवाल के लिए धमकी भरा संदेश,AAP ने भाजपा पर लगाया आरोप..
दो बूथों पर मतदान का बहिष्कार, 46 लोग गिरफ्तार
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मतदान के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अभी भी कुछ बूथों पर मतदाता कतार में खड़े हैं, उनका मतदान हो रहा है। इस चरण में मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के गायघाट और औराई के दो बूथों पर विकास नहीं होने का कारण बताकर मतदान का बहिष्कार किया गया। हालांकि, अधिकारियों ने बहुत मतदाताओं को बहुत समझाने की कोशिश भी की। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मतदान के दौरान 46 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।