Phase 6: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है. आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है.अब बस एक चरण के लिए वोटिंग होनी बाकी है. आज सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए मतदाता केंद्रों पर पहुंच रहे है. आज छठे चरण की वोटिंग खत्म होते ही 58 सीटों पर 889 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. वोटिंग के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कुल मिलाकर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
Read More: राजनीतिक विश्लेषकों ने BJP की सीटों को लेकर की अलग-अलग भविष्यवाणी,देखें किसने क्या कहा ?
सुबह 11 बजे तक 25.76% मतदान
बताते चले कि, सुबह 9 और 11 बजे तक कितना मतदान हुआ है,इसके आकड़े सामने आ गए है. लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत सुबह 11 बजे तक 25.76% मतदान हुआ. ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस इलेक्शन में वहां सुबह नौ बजे तक 7.57% फीसदी मतदान हुआ है.पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच, हुई झड़पों में पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की मौत हो गई.
11 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग ?
- पश्चिम बंगाल 36.88% फीसदी
- झारखंड 27.80 फीसदी
- यूपी 27.06 फीसदी
- बिहार 23.67 फीसदी
- जम्मू और कश्मीर 23.11 फीसदी
- हरियाणा 22.09 फीसदी
- दिल्ली 21.69 फीसदी
- ओडिशा 21.30 फीसदी
Read More: बंगाल में एक बार फिर भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता,चुनावी रंजिश की वजह से 1 की मौत
गांधी परिवार ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आज गांधी परिवार ने दिल्ली में वोट डाला. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने नई दिल्ली सीट के मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी भी ली और शेयर किया.
बता दे कि गौर करने वाली बात यह है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिस सीट पर मतदान किया, वहां से इस बार कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है. आप से हुए गठबंधन के चलते नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से इस बार कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा. वहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती मैदान में हैं. उनके मुकाबले भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सोनिया, राहुल व प्रियंका तीनों ने ही इस बार आम आदमी पार्टी को वोट किया.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहां ?
आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सपरिवार वोट डाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वोट जरूर डालें, अपने मत के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें…मैं समझता हूं कि भारी संख्या में लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खलाफ वोट डाल रहे हैं.
Read More: छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान जारी,देखें सुबह 9 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?