Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है. आज छठे चरण का मतदान हो रहा है. आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. आज शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. इसी के साथ आठ राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की इन 58 सीटों पर मतदान समपन्न हो जाएगा. आज के चरण में 889 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
Read More: छठे चरण के मतदान के बीच धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती,वोटिंग में धांधली का लगाया आरोप
कई जगह वोटिंग मशीन खराब होने की खबरें सामने आई
बताते चले कि, छठे चरण के तहत आज हो रहे मतदान के बीच जम्मू कश्मीर और दिल्ली से लेकर ओडिशा के पुरी में पोलिंग बूथों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) खराब होने की खबरें सामने आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ईवीएम में गड़बड़ी आने के बाद जगह-जगह मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा और गर्मी के बीच कुछ जगहों पर वे बिना वोट डाले ही घर लौट गए.
सुबह नौ बजे तक 11% मतदान
आपको बता दे कि,लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत सुबह नौ बजे तक 11% मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में अब तक सबसे अधिक वोटिंग हुई है. वहा साढ़े 16 फीसदी मतदान हुआ है. आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर नौ बजे 10.82 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बिहार में 9.66 फीसदी, हरियाणा में 8.31 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 8.89 फीसदी, दिल्ली में 8.94 प्रतिशत, ओडिशा में 7.43 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 12.33 फीसदी और झारखंड में 11.74 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Read More: RR को 36 रनों से हराकर SRH ने IPL 2024 के फाइनल में मारी एंट्री,KKR से होगी खिताबी भिड़ंत
9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई ?
- बिहार 9.66
- हरियाणा में 8.31
- जम्मू कश्मीर 8.99
- झारखंड 11.74
- दिल्ली में 8.94
- ओडिशा 7.45
- उत्तर प्रदेश 12.33
- पश्चिम बंगाल 16.54
अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर 2019 से ज्यादा वोटिंग हो चुकी
बता दे कि, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर पहले दो घंटे में ही 2019 से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.89 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. वहीं 2019 में इस सीट पर कुल मतदान 8.76 प्रतिशत दर्ज किया गया था. साल 2014 की बात करें तो इस सीट पर 28.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Read More: छठे चरण की वोटिंग से पहले AAP ने दिल्ली के LG पर लगाए बड़े आरोप