Phase 7 Election: 19 अप्रैल से शुरु हुआ लोकतंत्र का महापर्व अब समाप्ति की ओर है. आज आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है. आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है. जारी मतदान के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से चुनावी हिंसा की खबरें सामने आई,तो कहीं से ईवीएम में गड़बड़ी की खबर सामने आई. चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों से चुनाव संबंधी 1,450 शिकायतें मिली हैं. EC के अनुसार, सुबह 11 बजे तक राजनीतिक दलों द्वारा करीब 1,450 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें ईवीएम में गड़बड़ी, एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने और मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया गया है.
Read More: IndiGo फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,क्रू मेंबर को मिली एक चिट्ठी
किस राज्य में कितनी सीटों पर मतदान ?
बताते चले कि इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के वास्ते चुनाव और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ होंगे.
इन दिग्गजों की किस्मत साख पर
आखिरी चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आरा से केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जालंधर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी चुनावी मैदान में हैं।चार एक्टर मंडी से कंगना रनौत, गोरखुपर से रवि किशन व काजल निषाद और काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे हैं.
Read More: Jammu Kashmir बस हादसे में अलीगढ़ के एक ही गांव के 12 लोगों की गई जान,छाया मातम
देखें 1 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान
बिहार 35.65%
चंडीगढ़ 40.14%
हिमाचल प्रदेश 48.63%
झारखंड 46.80%
ओडिशा 37.64%
पंजाब 37.80%
उत्तर प्रदेश 39.31%
पश्चिम बंगाल 45.07%
यूपी में अभी तक कितना हुआ मतदान ?
सातवें चरण में यूपी की महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे है. मोदी-योगी के गढ़ में होने वाली निर्णायक लड़ाई पर सभी की निगाहें लगी हैं. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है. प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 39.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है. गोरखपुर मंडल की छह लोकसभा सीटों पर हो रहे अंतिम चरण के चुनाव में सुबह से तेज गति से मतदान हुआ, लेकिन 11 बजे के बाद धूप ने रफ्तार को सुस्त कर दिया है. दोपहर एक बजे तक छह सीटों पर औसत मतदान 39.09 प्रतिशत रहा.
आपको बता दे कि राबर्टसगंज लोकसभा में एक बजे तक 38.44 प्रतिशत मतदान. बलिया लोकसभा क्षेत्र-एक बजे तक 38.04 प्रतिशत मतदान. मीरजापुर में दोपहर एक बजे तक 41.55 प्रतिशत मतदान. वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 39.25 प्रतिशत मतदान. घोसी लोकसभा में दोपहर 01:00 बजे तक 38.30 प्रतिशत मतदान.चंदौली में दोपहर 1 बजे तक 42.06 प्रतिशत मतदान.सलेमपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 37.5% मतदान.गाजीपुर लोकसभा में दोपहर एक बजे तक 38.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Read More: मुस्लिम बाहुल्य गांव में हिंदुओं का हुक्का-पानी बंद,मस्जिद से मौलवी ने जारी किया फतवा