5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है. इस चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की बची 35 सीटों पर भी आज ही मतदान है. पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा. पांचवें चरण में सबसे कम सीटों (49) पर मतदान हो रहा है.
Read More: RR के अरमानों पर फिरा पानी..बारिश की वजह से रद्द हुआ IPL का 70वां मुकाबला
कुल 94372 मतदान केंद्र बनाए गए
सुबह 7 बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताअधिकार का प्रयोग कर रहे है. सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है. सुबह 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत : 10.28 % है. आम लोगों के साथ-साथ मनोरंजन जगत में भी बड़े-बड़े एक्टर्स मतदान के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है. चुनाव आयोग की मानें तो इस चरण में 8.95 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 94372 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसे 9.47 लाख मतदान अधिकारी मतदान की प्रक्रिया को संचालित कराएंगे.
सुबह 9 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान ?
- बिहार – 8.86 फीसदी
- जम्मू कश्मीर – 7.63 फीसदी
- झारखंड – 11.68 फीसदी
- लद्दाख – 10.51
- फीसदी महाराष्ट्र – 6.33 फीसदी
- ओडिशा – 6.87 फीसदी
- उत्तर प्रदेश – 12.89 फीसदी
- पश्चिम बंगाल – 15.35 फीसदी
Read More: जालौन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुआ पांचवें चरण का मतदान
स्मृति ईरानी ने वोट डालने के बाद क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि आज, मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ वोट किया है.मेरा लोगों से निवेदन है कि वे बढ़-चढ़कर वोट करें. भारत और भारत के भविष्य के प्रति ये हमारी जिम्मेदारी है.
बताते चले कि अपने बेटे और यूपी के कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह के बारे में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी से हर कोई खुश है. करन भूषण सिंह गोंडा के युवाओं से जुड़े हुए हैं. वह एक राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें खेलों में रुचि है जैसा कि वह अन्य चीजों में है.
उमर अब्दुल्ला ने वोट डालने के बाद क्या कहा ?
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा सीट पर वोट डालने के बाद कहा कि जम्हूरियत में सबसे बड़ी चीज लोगों की आवाज है. आवाज बुलंद करने का तरीका वोट है. मेरी बारामूला के वोटर्स से अपील है कि वे बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लें और अपने वोट का इस्तेमाल करें.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में डाला वोट
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि ये हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. देश के 140 करोड़ लोगों के इस देश में चुनाव में हिस्सा लेना गर्व की बात है. मैं इसके लिए चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं. मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द वोट डालें.
Read More: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की मौत