Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का चुनावी शंखनाद शुरु हो चुका है. 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान देश के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरु हो चुका है. इस बार चुनाव 7 चरणों में हो रहा है. बताते चले कि पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. आज 1600 से भी ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी.
पहले चरण में केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. वहीं कई दिग्गजों ने मतगणना शुरु होते ही अपने मत का इस्तेमाल किया और वोट डाला. वोट डालने के बाद सबने अपनी खुशी जाबिर करते हुए मीडिया से बातचीत की. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के उम्मीदवरों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है,तो चलिए देखें किसने क्या कहा ?
Read More: 7 मैचों में मुंबई को मिली तीसरी जीत,Punjab Kings को 9 रनों से दी करारी शिकस्त
क्या बोले के. अन्नामलाई ?
आज 102 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. एक ओर जहां मतगणना हो रही है,वहीं दूसरी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. तमिलनाडु से भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने कहा, “तमिलनाडु की जनता पीएम मोदी के साथ है. हमें विश्वास है, हमारी पार्टी मजबूत है और लोग हमारे साथ हैं और 4 जून एनडीए के लिए एक ऐतिहासिक परिणाम होगा…कर्नाटक में, हम इस बार क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रहे हैं. तेलंगाना में भाजपा नंबर वन पार्टी होगी…तमिलनाडु में इस बार बहुत बड़ा शानदार परिणाम आएगा, वोट शेयर में बढ़ोतरी होगी…द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है.”
वोट डालने से पहले क्या बोले सर्बानंद सोनोवाल ?
असम से केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने अपना वोट डालने से पहले कहा, “मुझे लगता है कि लोग बहुत खुशी से वोटिंग में शामिल होंगे. लोगों से प्रार्थना है सब सहयोग करें और कमल का बटन दबाएं. इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि मतदान करें. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो विकास किया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया है इसलिए आम लोगों को जाति-धर्म से उठकर अपना मतदान मोदी जी के पक्ष में करना चाहिए…इस बार बिहार की जनता 40 की 40 सीटें भाजपा और NDA को देने का काम करेगी…”
कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ क्या बोले ?
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा, “छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी। हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी…”तमिलनाडु: दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि आएं और वोट करें…साथ ही पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मेरी अपील है कि यह आपके लिए बहुत अच्छा अनुभव होगा इसलिए कृपया आएं और मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें…”
Read More: लोकतंत्र के महापर्व का आगाज!पहले चरण की वोटिंग शुरु,मोहन भागवत ने डाला ने डाला वोट
वोट डालने से पहले क्या बोले अर्जुन राम मेघवाल ?
राजस्थान से केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने अपना वोट डालने से पहले कहा, “आज लोकतंत्र का पर्व है। आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज प्रथम चरण के 102 सीटों पर मतदान है। राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान है। बीकानेर उसमें शामिल है। प्रथम चरण से विकसित भारत की एक मजबूत नींव रखी जाएगी।”
वोट डालने के बाद क्या बोले पी चिदंबरम ?
आपको बताते चले कि, वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, “मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा… यह चुनाव का पहला चरण है… आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे।”
वोट डालने के बाद क्या बोले RSS प्रमुख ?
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया. मतदान के शुरु होते ही RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मतदान किया. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने वोट डालने के बाद कहा, “मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है. 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है.”
Read More: 21 राज्य..102 लोकसभा सीटें..पहले चरण का मतदान आज,EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत