Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई जो कि शाम 6 बजे तक तक चलेगी. इस चरण में आठ राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की इन 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज 889 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. मतदाता सुबह से ही अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पर कतार लगाए खड़े हुए है. तो चलिए देखते है किन-किन दिग्गजों ने अभी तक अपने मत का इसत्माल किया है..
Read More: छठे चरण के मतदान के बीच धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती,वोटिंग में धांधली का लगाया आरोप
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में किया मतदान
आपको बता दे कि आज दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.
सौरभ भारद्वाज ने किया मतदान
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
Read More: RR को 36 रनों से हराकर SRH ने IPL 2024 के फाइनल में मारी एंट्री,KKR से होगी खिताबी भिड़ंत
बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने किया मतदान
आपको बता दे कि, जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राजौरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से मियां अल्ताफ अहमद को मैदान में उतारा है. पीडीपी ने इस सीट से महबूबा मुफ्ती को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.
गौतम गंभीर ने वोट डालने के बाद क्या कहा ?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शनिवार को दिल्ली के सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय में वोट डालने के बाद कहा, “जितने ज्यादा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकलेंगे, उतना अच्छा होगा. आप लोगों से अपील है कि आप देश के लिए वोट डालिए.”
नायब सिंह सैनी ने मतदान के बाद क्या कहा ?
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को मतदान के बाद पत्रकारों से कहा कि आज हर व्यक्ति पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेम करता है. वह उनकी नीतियों से प्रेम करता है और उनके नेतृत्व में बीजेपी हरियाणा की सभी सीटें जीतने जा रही है. वह 11 कमल के फूल (10 लोकसभा सीटें और एक करनाल की विधानसभा सीट) खिलाने जा रहे हैं.
Read More: छठे चरण की वोटिंग से पहले AAP ने दिल्ली के LG पर लगाए बड़े आरोप
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने शनिवार सुबह दिल्ली में वोट डाला. मतदान के बाद पत्रकारों को अंगुली पर वोटिंग के दौरान लगाई जाने वाली स्याही दिखाते हुए दोनों.
इन सीटों पर हो रही वोटिंग
आज के चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की आठ-आठ, बिहार की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है, जबकि इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.