Loksabah Election 2024:देश में 19 अप्रैल से लोकतंत्र के महापर्व का आज अंतिम चरण है.6 चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद आज 7वें चरण के लिए मतदान हो रहा है.चुनावों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे ऐसे में आज 7वें चरण के मतदान पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.7वें चरण के चुनाव में यूपी के अलावा हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों की भी कई हाई-प्रोफाइल सीटें हैं जिनमें उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं उनके सामने अजय राय इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं।
Read More:‘NDA’ की जीत…’INDI’ पर तगड़ा दांव,बनेगी किसकी सरकार…बता रहा सट्टा बाजार
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट भी हाई प्रोफाइल सीट है जहां भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बीजेपी की ओर से उम्मीदवार हैं.हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट भी सातवें चरण की एक हाई प्रोफाइल सीट है जहां बीजेपी की ओर से कंगना रनौत पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं।इन सभी सीटों पर मतदान से पहले 30 मई की शाम 6 बजे से प्रचार-प्रसार पूरी तरह से थम गया जहां सभी राजनीतिक दलों ने धुआंधार चुनावी रैलियां और जनसभाएं की।आज जब इन सीटों पर मतदान हो रहा है तो उनमें से दोपहर के 1 बजे तक बिहार में 35.65 प्रतिशत,यूपी में 39.31 प्रतिशत,पश्चिम बंगाल में 45.07 प्रतिशत,हिमाचल प्रदेश में 48.63 प्रतिशत,पंजाब में 37.80 प्रतिशत,चंडीगढ़ में 40.14 प्रतिशत और झारखंड में 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Read More:पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान बवाल, गुस्साई भीड़ ने तालाब में फेंकी EVM और VVPT मशीन
आलोचनाओं से घिरा रहा चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत अब तक काफी कम रहा है.जिसकी एक वजह भीषण गर्मी,पोलिंग बूथ पर खराब व्यवस्था और बहुत ज्यादा लंबा खिंचा हुआ मतदान कार्यक्रम माना जा रहा है.बहुत से पोलिंग बूथों से मतदान कर्मचारियों के बीमार होने,बेहोश होने आदि की समस्याएं भी सुनने में आईं. इन सभी समस्याओं के चलते चुनाव आयोग को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.इसके साथ ही कुछ चरणों में वोटर टर्न आउट डेटा जारी करने में हुई देरी पर भी विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया है।
Read More:‘BJP राज में युवाओं का भविष्य असुरक्षित और अंधेरे में है’AkhileshYadav का वार
हाई प्रोफाइल सीटों पर नजर
सातवें चरण में सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी पर है जहाँ उन्हें वर्ष 2014 और 2019 में भारी मतों से जीत मिली थी.2014 में प्रधानमंत्री को 56.4 % वोट मिले थे तो वहीँ 2019 में उन्हें यहां 63.62% वोट मिले थे.ये देखना दिलचस्प होगा कि,नरेंद्र मोदी इस बार अपनी जीत का यही अंतर बरकरार रख पातें हैं या नहीं। 7वें चरण की दूसरी चर्चित सीट मंडी हिमाचल प्रदेश की है जहाँ से बॉलीवूड अभिनेत्री कंगना रनौत भाजपा की प्रत्याशी हैं तो वहीँ उनके सामने चुनावी मैदान में हैं कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह.हिमाचल प्रदेश के नतीजों का परिणाम यहां की विधानसभा पर भी पड़ सकता है. ये पूरा मामला राज्य सभा में हुई क्रॉस- वोटिंग से ही चर्चाओं में है।
Read More:टी-20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में आतंकी हमले का खतरा,ISIS ने जारी की धमकी
नहीं थम रहा विपक्ष का विरोध
इस समय जब देश की 57 लोकसभा सीटों पर 7वें चरण का मतदान जारी है उस समय प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद स्मारक में ध्यानमग्न हैं. इस पर भी कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि,ये चुनावी अचार संहिता का उल्लंघन है.हालांकि विपक्ष के विरोध के बावजूद लगभग 45 घंटों तक ध्यान साधना के बाद पीएम मोदी रॉक मेमोरियल से बाहर आ गए हैं उनकी बाहर आने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.इस बीच अब जब चुनाव संपन्न हो चुके हैं तो ऐसे में सभी की नजरें 4 जून से पहले आने वाले ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर टिकी हुई हैं।