Lok Sabha Election Phase 7 Voting:लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 मई को छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं आज यानी 1 जून 2024 को सातवां चरण का मतदान जारी है।बता दें कि आज लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
वहीं इस चरण में 8 राज्यों से 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आठ राज्यों की जिन 57 सीटों पर वोटिंग चल रही है, उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल की चार और झारखंड की तीन सीट और चंडीगढ़ शामिल हैं।
Read more : चुनान के बीच लगातार तीसरे महीने सस्ता हुआ गैस सिलेंडर..
सातवें चरण के मतदान में कुल मतदाता
देश में जारी लोकसभा चुनाव में आज शनिवार (1 जून) को आखिरी फेज की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इस दौरान कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में कैद होगी। 7rd फेज के वोटिंग में यूपी की की 13, पंजाब की 13, झारखंड की 6, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 1 और चंडीगढ़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सातवें चरण के मतदान में कुल 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला मतदाता हिस्सा ले रही हैं। वहीं, 3574 थर्ड जेंडर के वोटर भी अपने मतदान का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Read more : अंतिम चरण पर वोटिंग जारी,बोले PM मोदी- लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाएं
सुबह 9 बजे तक 11.31% वोटिंग
- चंडीगढ़ – 11.64 फीसदी
- हिमाचल प्रदेश – 14.35 फीसदी
- बिहार – 10.58 फीसदी
- झारखंड – 12.15 फीसदी
- ओडिशा – 7.69 फीसदी
- यूपी – 12.94 फीसदी
- पंजाब – 9.64 फीसदी
- पश्चिम बंगाल – 12.63 फीसदी
Read more :पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार,ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ करने का आरोप
सीएम योगी ने मतदान करते हुए विपक्ष पर बोला हमला
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह सात बजे पुराना गोरखपुर स्थित नगर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 223 पर पहुंचकर मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जनता वर्तमान सरकार के कामों और पूर्व की सरकारों के कारनामों का अवलोकन करते हुए मतदान कर रही है।
रिजल्ट आने के पहले विपक्ष की रिव्यू मीटिंग पर उन्होंने कहा कि ये वे लोग अंतिम बार बैठेंगे क्योंकि चार जून के बाद ये जितने दल हैं, वे सब एक-दूसरे के ऊपर दोषारोपण करेंगे, एक-दूसरे को गाली देंगे। अच्छा है कि उससे पहले एक बार ठंडई पी लें जिससे गाली-गलौच कम हो।