Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. आज छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. देश में अब तक 5 चरणों का मतदान हो चुका है. छठे चरण के चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.आखिरी और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है और 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए मतदान हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर होगा. इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है.
Read More: भगवान बुद्ध की बेहतरीन शिक्षाएं जो आपके जीवन को बनाएंगी आसान और खुशहाल
इन दिग्गजों की किस्मत साख पर
बताते चले कि, छठे चरण में कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. इनमें तीन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं. तीन पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर और जगदंबिका पाल भी चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं मनोज तिवारकी के सामने कन्हैया कुमार मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं.
पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील
छठे चरण के मतदान को लेकर पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं. एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की इन सीटों पर वोटिंग
- बिहार: वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
- हरियाणा: अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद.
- झारखंड: गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर.
- ओडिशा: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर.
- उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही.
- पश्चिम बंगाल: तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर.
- दिल्ली: चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली.
- जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग-राजौरी.
Read More: यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम