Vivo ने भारत में बेहद सस्ता और किफायती फोन लांच किया है । Vivo ने भारत में Vivo Y27 लांच किया है । 2.5D ग्लास बॉडी और 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाला यह फोन आपको बेहद काम दामों में उपलब्ध होने वाला है । इसके अलावा यह फोन अन्य कई खासियतों से भरपूर है । आइए जानते और क्या – क्या है खूबियां ….
READ MORE : अब बिना इंटरनेट के भी चल सकता है वॉट्सऐप… जानें कुछ आसान स्टेप
क्या फोन की कीमत ?
हालही में भारत में लांच हुआ vivo Y27 की बाजार में कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज में मिलने वाला है । इसके अलावा इस फोन को फोन को Flipkart, Amazon India and Vivo के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है। Vivo Y27 को बरगंडी ब्लैक और गार्डेन ग्रीन कलर में पेश किया गया है।
फोन के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y27 में 6.64 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Vivo Y27 में मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 6 जीबी वर्चुअल रैम मिलती है। इसके साथ एंड्रॉयड 13 के साथ FunTouch OS 13 मिलता है।
ये है कैमरा क्वालिटी
vivo Y27 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मिलता है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड, सुपर नाइट सेल्फी मोड मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
READ MORE : ChatGPT और Google को टक्कर देने के लिए मेटा ने ओपन-सोर्स AI मॉडल को किया लॉन्च
बैटरी
vivo Y27 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसके साथ सेफ चार्जिंग के लिए AI का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।