World Cup 2023: ICC Cricket World Cup के आगाज होने के बाद से ही भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। बता दे कि कल यानि रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी पांचवी जीत दर्ज कर ली हैं। टीम इंडिया को मिली जीत में विराट कोहली ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली।
Read more: गोसाईगंज में पानी टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत…
खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए
आपको बता दे कि ये प्लेयर शानदार पारी खेल कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। कोहली ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया हैं। अब इस कड़ी में सबसे ऊपर विराट कोहली फिर दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं।
5 मैचों में 354 रन बनाए
किंग कोहली कहे जाने वाले विराट कोहली ने अभी तक 5 मैचों में 354 रन बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान की एवरेज 118.00 की रही है। जबकि रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 311 रन बनाए हैं। शर्मा की एवरेज 62.20 रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं। मोहम्मद रिजवान ने 4 मैचों में 98 की एवरेज से 294 से बनाए हैं।
विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 56 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद लौटे। लेकिन जब पाकिस्तान के खिलाफ ने मैच खेला था तब जल्दी पवैलियन लौट गए। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी की। बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए। वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। इस तरह 5 मैचों में 118.00 की एवरेज से 354 रन बना चुके हैं।
Read more: Punjab: शक के चलते पत्नी और साली की हत्या…
कोहली से और भी ज्यादा उम्मीद बढ़ गई
इसके बाद फैंस की विराट कोहली से और भी ज्यादा उम्मीद बढ़ गई हैं। फैंस अब किंग के बस मैदान में उतरने का इंतजार करते हैं। फैंस को किंग से आगामी मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं।