Virat Kohli: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टीम इंडिया के सम्मान समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खचाखच भरे दर्शकों के सामने एक भावुक खुलासा किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उन्होंने 15 साल में कभी भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इतना भावुक होते नहीं देखा था. टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद रोहित ने डबडबायी आंखों से उन्हें गले लगाया था. कोहली (Virat Kohli) ने खुली बस में आयोजित ‘विक्ट्री परेड’ के बाद हुए सम्मान समारोह में कहा, “15 साल में यह पहली बार है जब मैंने रोहित को इतना भावुक होते देखा है. जब हम केनसिंग्टन ओवल में सीढ़ियां चढ़ रहे थे तो वह रो रहे थे और मैं भी रो रहा था.”
सचिन तेंदुलकर की यादों से भरा विराट का सफर
विराट कोहली (Virat Kohli) ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. जब वे 21 साल के थे, उन्होंने इसी मैदान पर कहा था कि 21 वर्षों तक भारतीय क्रिकेट का भार उठाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाना बिलकुल उचित है. कोहली ने पिछले हफ्ते ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने इस मैदान पर खड़े होकर उम्मीद जताई कि उन्होंने और उनके कप्तान ने 15 वर्षों तक जिम्मेदारी उठाने और ट्रॉफी देश में लाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.
कोहली और रोहित की साझेदारी
कोहली (Virat Kohli) ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने (रोहित और मैंने) जिम्मेदारी उठाई है और ट्रॉफी यहां (वानखेड़े) वापस लाने से बेहतर कुछ नहीं है. मैच आधा खत्म होने के बाद मैं जानता था कि अब समय आ गया है कि अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.” 2011 में वह टीम के सबसे कम उम्र के सदस्य थे. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह को भावुक होते हुए देखा था और शायद उन्हें इनका भावनात्मक होना समझ में नहीं आया था. लेकिन अब वह इसे अच्छी तरह समझ सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं उस रात (2011 विश्व कप जीतने के बाद) सीनियर खिलाड़ियों की भावनाओं को समझ नहीं पाया था जब वे रोने लगे थे लेकिन अब मैं इन्हें समझ सकता हूं.”
विराट कोहली और रोहित शर्मा का संन्यास
गौरतलब है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास ले लिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. किंग कोहली ने फाइनल मुकाबले के तुरंत बाद ही संन्यास का एलान कर दिया था. दूसरी तरफ, रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास लेने की घोषणा की थी.
अलविदा कहने का सबसे अच्छा मौका
दोनों ही खिलाड़ियों ने संन्यास लेते वक्त कहा था कि अलविदा कहने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. कोहली (Virat Kohli) और रोहित (Rohit Sharma) की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, और उनका यह फैसला न सिर्फ उनकी उपलब्धियों को संजोता है, बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक भावुक पल है.विराट कोहली और रोहित शर्मा की विदाई भारतीय क्रिकेट के एक युग के अंत का संकेत है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में अद्वितीय योगदान दिया और टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई. उनके संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट एक नई दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जहां अगली पीढ़ी के खिलाड़ी उनकी जगह लेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे.