Bangladesh Election Violence:बांग्लादेश में रविवार को आम चुनाव होने जा रहे हैं,वहीं इस चुनाव से पहले राजधानी ढाका में शुक्रवार रात को ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। जिसमें लगभग 5 की मौत हो गई वहीं कई अन्य यात्री घायल भी हो गए, यह घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई।सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची, वहीं पैसेंजर ट्रेन बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बे में आग लग गई, बताया जारहा है कि आग उस समय लगी जब ट्रेन स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे ढाका रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी…
Read more : आज का राशिफल: 07-january-2023 , aaj-ka-rashifal- 07-01-2023
5 की मौत..
सूत्रो के मुताबिक उपद्रवियों ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई है, ये घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई, फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि – फायर सर्विस की 7 इकाइयां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गईं….
Read more : ये राम लला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं बल्कि ये राष्ट्र के….,उमा भारती का बड़ा बयान
उपद्रवियों ने ट्रेन में लगा दी आग..
रिपोर्ट के मुताबिक गोपीबाग इलाके में रात करीब 9 बजे आग लगी. रात 10.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया, इसके अलावा बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार कई यात्री भारतीय नागरिक थे, पुलिस को शक है कि यह आगजनी का मामला है, उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी, ये आग ट्रेन के चार डिब्बों में फैल गई, पुलिस हताहतों और नुकसान का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही है, पुलिस को आशंका है कि डिब्बों के अंदर कई और लोग फंसे हो सकते हैं, यह ट्रेन ढाका को बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह बेनापोल से जोड़ती है…
Read more : ये राम लला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं बल्कि ये राष्ट्र के….,उमा भारती का बड़ा बयान
100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक बांग्लादेश पहुंचे..
आपको बाता दें कि सात जनवरी को होने वाले आम चुनाव की निगरानी के लिए 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक बांग्लादेश पहुंच गए हैं, इसमें भारत के चुनाव आयोग के तीन अधिकारी थे।