Bajrang-Vinesh News: बुरे वक्त में पता चलता है अपना कौन है? इन शब्दों के साथ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आखिरकार अपनी सियासी दंगल की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस में शामिल होते ही कई दिनों से चल रही उन अटकलों पर भी अब पूरी तरह से विराम लग गया है जिनको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज कुश्ती के दो पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई इस दौरान विनेश फोगाट थोड़े समय के लिए भावुक भी दिखाई दी और उन्होंने कहा कि,जिस समय हम सड़क पर घसीटे जा रहे थे उस समय कांग्रेस ने हमारा साथ दिया था।
कांग्रेस में शामिल हुईं विनेश फोगाट
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा,मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं… कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि,मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है।
साथ देने के लिए जताया कांग्रेस का आभार
विनेश फोगाट ने कहा,रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है…भाजपा आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं, हम खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा,मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया, मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंज़ूर था…परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है।
विनेश फोगाट ने कहा,जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है,कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे… खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म में पर भी हम हार नहीं मानेंगे…अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे…मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
बजरंग पुनिया ने भी कांग्रेस का दिया धन्यवाद
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा,हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे,जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो भाजपा को पत्र भेजा था,भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और हमारा साथ दिया जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे हम मजबूती से लड़ेंगे।