Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत आज से कर दी है।रेसलर विनेश फोगाट ने जुलाना में आज प्रचार किया जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान विनेश ने मीडिया से बात कर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों का जवाब दिया विनेश फोगाट ने कहा,बृजभूषण सिंह देश नहीं हैं मेरा देश मेरे साथ खड़ा है मेरे अपने मेरे साथ हैं बृजभूषण सिंह क्या कह रहें मायने नहीं रखता।
विनेश फोगाट ने की चुनाव अभियान की शुरुआत
बृजभूषण सिंह द्वारा लगाए आरोप कि,कांग्रेस के कहने पर पहलवान धरने पर बैठे थे इसके जवाब में विनेश फोगाट ने कहा,जंतर मंतर पर हमें बैठने की अनुमति बीजेपी ने ही दी थी।कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के ऊपर लगाए गए आरोपों पर विनेश ने कहा,दीपेंद्र हुड्डा मेरे बड़े भाई हैं जंतर-मंतर पर उन्होंने हमारे सांथ संघर्ष किया और हमारा हौसला बढ़ाया।मैं कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहती हूं कि,जब हम विरोध कर रहे थे तो प्रियंका गांधी ने हमसे मुलाकात की और हमारे हौसले को बढ़ाया।
पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह पर किया पलटवार
गौरतलब है कि,भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके विरोध में पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था।इन्हीं आरोपों के बाद बृजभूषण सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
ससुराल से किया प्रचार की शुरुआत
कांग्रेस की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विनेश फोगाट ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत अपने ससुराल बख्ता खेड़ा खाप पंचायत से की जहां उनको लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला।इस दौरान विनेश फोगाट ने यह मेरा ससुराल है आप मुझे बेटी की तरह प्यार देते हैं यहां आकर अच्छा लग रहा है, लोग बहुत उत्साहित हैं, हमें जो जिम्मेदारी दी गई है कांग्रेस पार्टी ने हमें उम्मीदवार के रूप में यहां भेजा है इसलिए लोग हमें प्यार दे रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं। हमारे लोग हमें जिताएंगे और लोगों की नजर में मैं विजेता हूं इससे बढ़ी और कोई बात नहीं हो सकती।
Read More:Mangesh Encounter पर अखिलेश को मिला राहुल का साथ,UP उपचुनाव में मामले पर BJP को घेरने में जुटी सपा
बीजेपी ने बृजभूषण सिंह को बयान देने से बचने को कहा
वहीं कांग्रेस में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया ने भी बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों को लेकर उन पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि,अगर हम भाजपा में शामिल हो जाते तो देशभक्त बन जाते लेकिन हम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं तो वो हमें देशद्रोही कह रहे हैं।हालांकि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयान देने से बचने को कहा है जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि,बीजेपी ने ऐसा हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया है क्योंकि इससे पार्टी को वहां चुनाव में नुकसान हो सकता है।