Vinesh Phogat Disqualified News: पेरिस ओलंपिक्स 2024 से विनेश फोगाट का डिसक्वालीफाई होना भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और 140 करोड़ भारतीयों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है. विनेश (Vinesh Phogat) का वजन फाइनल मुकाबले से पूर्व 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस पर WFI ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के सामने अपील की थी कि विनेश को थोड़ा समय और छूट दी जाए.
IOA और WFI की प्रतिक्रिया
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अपने बयान में कहा कि विनेश (Vinesh Phogat) ने रात भर अपने वजन को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने UWW से विनेश को छूट देने की मांग की, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया.
UWW अध्यक्ष नेनाद लालोविच का बयान
अब UWW के अध्यक्ष नेनाद लालोविच का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि भारत की अपील को कोई राहत नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा, “मुझे भारत की अपील से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि परिणाम क्या रहने वाला है. मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कुछ भी किया जाना संभव है. ये कम्पटीशन के नियम हैं और मुझे नहीं लगता कि नियमों को बदला जा सकता है.”
Read More: Chittorgarh में भीषण सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत…ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
नियमों का सम्मान और अन्य एथलीट्स की स्थिति
लालोविच ने पेरिस में मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, “नियम किसी कारण से बनाए गए हैं, जिनका हमें सम्मान करना चाहिए. मुझे विनेश (Vinesh Phogat) के लिए बहुत बुरा महसूस हो रहा है क्योंकि उनका वजन बहुत कम अंतर से अधिक पाया गया है. वजन करने की प्रक्रिया से सब वाकिफ होते हैं और यहां दुनिया के अन्य एथलीट भी मौजूद हैं। ऐसे में एक एथलीट को सही वजन ना होने पर भी रेसलिंग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.”
सिल्वर मेडल की संभावनाएं
UWW के अध्यक्ष नेनाद लालोविच से यह भी पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को सिल्वर मेडल दिया जाना संभव है. इस पर उन्होंने कहा, “उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाना संभव नहीं है क्योंकि प्रतियोगिता का पूरा ब्रैकेट ही बदल रहा है. ये सब नियमों के तहत हो रहा है. जो भी एथलीट आगे लड़ने वाले हैं, वे सब जानते हैं कि मैच से पूर्व उन्हें वजन की प्रक्रिया से गुजरना है.”
पूरे देश के लिए एक बड़ी निराशा
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई होना और UWW द्वारा भारतीय अपील को खारिज करना न केवल विनेश के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी निराशा है. UWW के अध्यक्ष नेनाद लालोविच के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों के खिलाफ जाकर कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता. यह मामला नियमों के सम्मान और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में समानता के महत्व को उजागर करता है.