कानपुर देहात संवाददाता : उत्कर्ष सिंह
कानपुर देहात : यूपी के जिला जनपद कानपुर देहात में आज दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच मुख्य विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बीते दिनों हुई आवास योजना की जांच को लेकर सवाल खड़े किए हैं और फिर से आवास योजना की जांच कराए जाने की मांग मुख्य विकास अधिकारी से की है। साथ ही साथ पात्र होने के बावजूद भी बीते दिनों हुई जांच में अपात्र घोषित किए जाने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ने दी ग्रामीणों के साथ मिलकर सीडीओ से इस मामले की पुनः जांच कराए जाने की मांग की है।
READ MORE : गंगा में डुबकी लगाने पर ट्रोल हुईं Tanushree Dutta…
ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार
दरअसल मामला है जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के सट्टी ग्राम पंचायत का। जहां के दर्जनों ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय माती के विकास भवन पहुंचकर जिले की मुख्य विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बीते दिनों कोई आवास योजना की जांच को लेकर सवाल खड़े किए हैं और जांच करने आए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
READ MORE : कोर्ट के आदेश पर एसडीएम समेत 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज..
अधिकारी ने जांच का दिया आश्वासन
इसके साथ ही साथ मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी अपने आवास योजना की जिला स्तरीय जांच कराई थी। जिसमें भारी संख्या में अपात्र घोषित हुए थे। इसके बाद आज गांव के ग्रामीणों ने जांच टीम पर सवाल खड़े करते हुए। जांच रिपोर्ट को ही गलत बताते नजर आए और मामले की जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वही ग्राम प्रधान ने भी ग्रामीणों के साथ जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं और मुख्य विकास अधिकारी से पुनः जांच कराए जाने की मांग की है।