Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की घड़ी नजदीक आ गई है और देश में सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. पक्ष-विपक्ष लगातार जनता को साधने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है. राजनीतिक दलों की ओर से आए दिन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है,जिससे कि मुकाबला और भी दिलतस्प होता जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने हिमाचल की दो लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट पर विधायक और राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. दूसरी सीट शिमला की है,जिस पर पार्टी विनोद सुलतानपुरी को चुनावी मैदान में उतारा है.
read more: ‘ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन’ विपक्षी दलों के Manifesto पर अनुराग ठाकुर का तंज
विक्रमादित्य सिंह देंगे कंगना को चुनौती
बताते चले कि हिमाचल की मंडी सीट पर भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है. विपक्षी दल कांग्रेस ने अब कंगना को चुनौती देने के लिए विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया है. ऐसे में अब यहां का मुकाबला बहुत ही दिलचस्प हो गया है,क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन बता दे कि कि राज्य में लोकसभा की 4 सीटें है और इन चारों सीटों पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में अब आने वाले समय में देखना होगा कि यहां पर भाजपा का ही कब्जा रहेगा या फिर विपक्षी दल इस बार बाजी मार ले जाएगा.
क्वीन और किंग के बीच में लड़ाई
मंडी लोकसभा सीट पर इस बार की चुनावी लड़ाई काफी ज्यादा अहम होगी,क्योंकि यहां पर क्वीन और किंग के बीच में लड़ाई होने जा रही है. बता दे कि क्वीन फिल्म से मशहूर हुईं कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हुंकार भरेंगी तो उनके सामने चुनौती देने के लिए राजा परिवार के वंशज विक्रमादित्य सिंह सामने होंगे. अगर इस मंडी लोकसभा सीट के इतिहास की बात करें तो यह सीट राजा परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से खुद प्रतिभा सिंह तीन बार सांसद रह चुकी हैं. वीरभद्र सिंह 2009 में सांसद बने. अब उनके बेटे विक्रमादित्य मैदान में हैं. मंडी लोकसभा सीट में 17 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें 4 पर कांग्रेस है तो बाकी 13 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
सीएम सुक्खू ने दिए ये संकेत..
बताते चले कि मंडी से कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसका ऐलान किया है. पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान होना बाकी रह गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसके संकेत दिए हैं. दिल्ली में सीईसी की बैठक में भी माना जा रहा है कि विक्रमादित्य सिंह के नाम की चर्चा हुई है. सीएम सुक्खू ने कहा कि मंडी से हमें युवा नेता मिलेगा ये तय है. वहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को सशक्त कैंडिडेट माना गया है. फिलहाल प्रतिभा सिंह ही इस सीट से सांसद हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर कसा तंज
भाजपा ने जब से कंगना रनौत को मंडी से चुनावी मैदान में उतारा है,तभी से हिमाचल की सियासत में गरमा गई है.हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिह और उनके बेटे व मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि हम उनका सम्मान करते है.वह हिमाचल प्रदेश की होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री है. उन्होंने हिमाचल का और देश का नाम बनाया है. हमने उनकी फिल्में देखी है. उन्होंने अच्छा कार्य किया है इसमें कोई दो राय नही है. जहां तक उनके राजनीति में आने का एवं चुनाव लड़ने की बात है यह बीजेपी का आंतरिक मामला है. लेकिन मैं यह जरूर पूछना चाहूंगा कि आपदा के समय में इतने लंबे समय तक मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, उस समय कंगना कहां थी ? वह क्यों लोगों के बीच में नहीं आई, उनके दुख दर्द बाटने क्यों जनता के बीच नहीं आई. उनके समर्थन में कोई बयान नहीं आया.
read more: Kashi से उम्मीदवार हिमांगी सखी ने कहा-‘मैं गंगा पुत्र पीएम मोदी के सामने शिखंडी की तरह खड़ी हूं’