Noida News: नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) के पूर्व ओएसडी रहे रविंद्र यादव (Ravindra Yadav) के आवास पर विजिलेंस टीम को छापेमारी के दौरान आज अकूत संपत्ति का ब्यौरा मिला जिसके बाद सस्पेंड रविंद्र यादव के ऊपर इनकम टैक्स का शिकंजा कसा जाना तय माना जा रहा है।विजिलेंस टीम ने इस दौरान करीब 12 घंटे तक छापेमारी की नोएडा स्थित सेक्टर 47 के मकान के अलावा टीम ने उनके बेटे के नाम पर चल रहे स्कूल में भी छापेमारी की है।
पूर्व अधिकारी रविंद्र यादव के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई
रविंद्र यादव (Ravindra Yadav) का नोएडा स्थित सेक्टर 47 में तीन मंजिला मकान है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है जो उनकी आय से अधिक का बताया जा रहा है।रविंद यादव के बेटे निखिल यादव के नाम पर इटावा के जसवंत नगर में एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल है जिसकी कीमत 15 करोड़ है स्कूल में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं इसके अलावा पूरा स्कूल परिसर एयर कंडीशंड है।
18 सदस्यीय टीम ने नोएडा और इटावा में की छापेमारी
आपको बता दें कि,नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के पूर्व ओएसडी रहे रविंद्र यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है जिसके बाद उन्हें नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।एसपी इंदु सिद्धार्थ की अगुवाई में विजिलेंस टीम की 18 सदस्यीय टीम ने उनके नोएडा स्थित मकान और इटावा के स्कूलों में छापेमारी की जहां उनके और उनके परिजनों के नाम अकूत संपत्ति दर्ज होने के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
Read More: BJP के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के Apollo में कराया भर्ती
आय से अधिक संपत्ति मामले में हुए निलंबित
रविंद्र यादव (Ravindra Yadav) को 13 फरवरी 2023 को आय से अधिक संपत्ति मामले में सस्पेंड किया गया था इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे।उनके खिलाफ जांच का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दिया था।विजिलेंस के मुताबिक रविंद्र यादव ने 1 जनवरी 2005 से 31 दिसंबर 2018 के बीच तकरीबन 94 लाख 49 हजार 888 रुपये की कमाई की जो उनके आय से अधिक रहा है।
60 लाख से अधिक कीमत के गहने बरामद
रविंद्र यादव (Ravindra Yadav) के घर से विजिलेंस टीम को 60 लाख से अधिक कीमत के गहने बरामद हुए हैं टीम को घर से ढाई लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है।विजिलेंस टीम को उनके आवास से कई बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है जिनकी जांच की जा रही है।टीम को उनके आवास से पासपोर्ट मिले हैं जिसके बारे में टीम के सदस्यों ने उनके परिजनों की विदेश यात्रा का ब्यौरा मांगा है।
Read More: Prayagraj पहुंचे PM मोदी, त्रिवेणी संगम पर की पूजा अर्चना और साधु-संतों से की मुलाकात