Apartment Building – Vietnam Fire: वियतनाम की राजधानी हनोई शहर में बीती रात बुधवार को एक 9 मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। जिसमें 56 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल है। वहीं 37 अधिक लोग आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए।
फायर फाइटर्स ने करीब 70 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। इस 9 मंजिल बिल्डिंग में करीब 150 लोग रहते थे। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने इमारत में अग्निशमन नियमों का पालन नहीं करने पर मालिक नगीम क्वांग मिन्ह को गिरफ्तार कर लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
बालकनी से कूदकर बचाई जान
वियतनाम की राजधानी हनोई के जिस इमारत में आग लगी वो शहर के आवासीय क्षेत्र में एक तंग गली में मौजूद थी। हनोई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपार्टमेंट में तकरीबन 150 लोग रहते हैं। हालांकि, उसने अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया। बिल्डिंग की 9वीं मंजिला पर आग लग गई थी। आग लगने के बाद चारो तरफ अफरा- तफरी मच गई। लोगो की चीख पुकार मचने लगी।
हनोई पुलिस के मुताबिक कई लोग आग से बचने के लिए खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचायी। खिड़की से कूदने के बाद लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात को लगी आग के बाद बुधवार को इमारत से घने गहरे धुएं का गुबार निकलता दिखाई दिया। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इमारत की छोटी बालकनियां लोहे से घिरी हुई थीं, अपार्टमेंट ब्लॉक में केवल एक ही निकलने की जगह मौजूद थी और इसके अलावा कोई इमरजेंसी दरवाजा भी मौजूद नहीं था।
READ MORE: लखनऊ से मोबाइल लूटकर नेपाल बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…
#Hanoi #Vietnam🇻🇳- At least 30 people killed and 54 others injured in nine-storey apartment building fire off Khuong Ha Street in #KhươngĐình ward within #ThanhXuân District, while 70 have been rescued in total; Fire and Rescue Police Department officials have said pic.twitter.com/7ewujgLtvp
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) September 13, 2023
बच्चे को बचाने के लिए ऊपर से फेंका
एक अन्य गवाह हुआंग ने बताया कि एक छोटे लड़के को आग की लपटों से बचाने के लिए ऊंची 9वीं मंजिला से फेंक दिया गया, उन्होंने कहा, ‘मैं सोने ही वाली थी कि मुझे कुछ दुर्गंध आई। मैं बाहर गई और इमारत में आग की लपटें देखी। हर जगह धुआं ही धुआं था, चारो तरफ चीख- पुकार थी। उन्होंने बताया कि एक छोटे लड़के को ऊंची मंजिल से फेंक दिया गया था, मुझे नहीं पता कि वह बच गया या नहीं, हालांकि लोगों ने उसे पकड़ने के लिए गद्दे का प्रयोग किया था।
READ MORE: नाले में तैरता मिला युवक का शव
अपार्टमेंट में 150 लोग
9 मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लगने से चारों तरफ भगदड़ मच गई। चारों तरफ हाहाकर मचने लगा, लोगो की चीख- पुकार मचने लगी। इस इमारत में करीब 150 लोग रहते थे। इमारत की छोटी बालकनियां लोहे की सलाखों से घिरी हुई थीं, अपार्टमेंट ब्लॉक में केवल एक ही निकास था, और बाहर कोई आपातकालीन सीढ़ी नहीं थी।