कानपुर नगर संवाददाता- दीपक यादव
Kanpur Nagar: कानपुर के टाटमिल चौराहे पर बाइक सवार एक युवक रेड सिग्नल तोड़कर भागने लगा तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में युवक कहता हुआ नजर आ रहा है कि तमंचा उसका नहीं है, वहीं पुलिस कर्मी गाली देते हुए उसके हाथ में तमंचा छीनने का प्रयास कर रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार को एक बाइक सवार युवक घंटाघर से बाबू करवा जा रहे थे तभी रेट सिग्नल होने के बाद भी युवक बाइक लेकर निकलने लगा। ट्रैफिक पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने तेज रफ्तार बाइक लेकर भागने की फ्रॉक में था। इस दौरान उसकी दूसरी बाइक से टक्कर हो गई और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस मिला। पकड़े गए युवक का नाम तौहीद अजीज उर्फ रूमी बताया जा रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस वाले ने रूम में फिर से तमंचा पकड़ाता दिख रहा है ताकि वीडियो बन पाए वही अपना वीडियो बनाता देख रहा हूं मैं कह रहा है कि यह तमंचा उसका नहीं है इस पर पुलिस उसको गाली देने लगता है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि यह वीडियो शूट के लिए बनाया गया है।
Read More: मोदी का गरीबों को तोहफा, गरीब अब नहीं रहेगा भूखा
पुलिस में बयान जारी किया
इस मामले में कानपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है कि दिनांक 29 नवंबर को दोपहर बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार एक व्यक्ति रेड सिग्नल तोड़कर टाटमील चौराहे से भाग रहा था तभी ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बाइक की स्पीड तेज करके भागने लगा, लेकिन दूसरी दिशा से आ रहे, लेकिन बाइक से टकराकर गिर गया। जब उसे व्यक्ति से चेकिंग की गई तो उसके पास से एक तमंचा और दो करतूस मिले। इसके बाद रेल बाजार पुलिस को घटनास्थल पर बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है