गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीण मिश्रा
गाजियाबाद : यूपी के जिला गाजियाबाद लोनी के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र की पुलिस चौकी सिग्नेचर सिटी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक युवक चौकी के अंदर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।
READ MORE : हिंडन नदी के पानी में डूबा गाजियाबाद का सिटी फॉरेस्ट पार्क..
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस युवक को पुलिस द्वारा अंदर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है उसने बाढ का पानी कालोनी में घुसने के बाद परेशान होकर क्षेत्रीय सभासद को सोशल मीडिया पर कुछ लिख दिया था जिसके बाद सभासद ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस युवक को उठा कर बंद कर दिया।
शिकायत पर पुलिस ने कि तत्काल कार्यवाही
जिसके परिजनों ने इसका विरोध किया और यह वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिस देश के प्रधानमंत्री और हर राज्य के मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें लिखी जाती है गालियां लिखी जाती है जिस पर कोई ध्यान नहीं देता वहां पर बाढ से परेशान एक युवक द्वारा सभासद के बारे में कुछ लिख दिया और शिकायत पर पुलिस ने जिस तरह से कारवाई की वो काबिले तारीफ है।
READ MORE : जिला कृषि अधिकारी ने अतिरिक्त लगेज देने वालों पर की कार्रवाई की मांग..
आरोपी पुलिसकर्मी होने वाले थे सम्मानित
यह पुलिस इस चौकी के पास निकलने वाले हर ट्रक टैम्पो से वहां से निकलने का शुल्क वसूल करती है, यही पुलिस इस क्षेत्र में दुनिया भर के प्रापर्टी विवाद में कोई कार्रवाई नहीं करती चोरी छिनेती की घटनाओं को दबाने में लगी रहती है इस क्षेत्र में हो रहे अवैध धंधों पर कार्रवाई नहीं करती अपराधियों पर लगाम कस नहीं पा रहे हैं लेकिन जो कारवाई इनके द्वारा सोशल मीडिया पर कमेंट के बाद की गई है वो काबिले तारीफ है इन सभी पुलिसकर्मियों को उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए इन सभी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाना जरूरी है जिससे इनका मनोबल बढे और यह लोग आम जनता को ऐसे ही प्रताड़ित करें।