मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस कई शातिर महिलाओं को पकड़ा जिसके पास से सोने का चैन बरामद किया गया, बताया गया की बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाते है, भीर भार देख चोर महिला गिरोह चैन स्नैचर की घटना को अंजाम देती है. दरअसल गिरफ्तार सभी महिलाएं यूपी की बताई गई।
Read more : आज का राशिफल: 03-january-2023 , aaj-ka-rashifal- 03-01-2023
11महिला गिरोह की सदस्य को पकड़ा
पूरे मामले को लेकर बताया गया की नव वर्ष पर उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीर उमरी थी, जिसका फायदा उठाकर महिला चेन स्नैचर गिरोह भी घुस गई. इस दौरान एक महिला का चेन खींचने के बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन महिलाओं को पकड़ा. उनके पास से चोरी की चेन बरामद की गई. तीनों से पूछताछ और निशानदेही पर सात अन्य महिलाएं भी पकड़ी गई. सभी को नगर थाने लाकर पूछताछ की,महिलाओं ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद की मूल निवासी हैं, पुलिस ने 11महिला गिरोह की सदस्य को पकड़ा।
Read more : 22 जनवरी को लेकर छत्तीसगढ़ के CM ने की ये बड़ी घोषणा..
महिला श्रद्धालु ने एफआईआर दर्ज..
महिला चेन स्नैचर ने थाने पर पूछताछ में स्वीकार किया है कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। इसलिए गोरखपुर से महिला चेन स्नैचर गिरोह की महिलाएं यहां पहुंचतीं हैं। नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि चेन मिल जाने के कारण गोला रोड की महिला श्रद्धालु ने एफआईआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया।