लखनऊ संवाददाता- AKLESH
लखनऊ: लखनऊ मे चोरी करने के दौरान विरोध मे युवक को गोली मारने वाले 3 लुटेरों को बीबीडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो गिरफ्तार किये गए तीनो बदमाश पेशेवर लूटेरे है।
जिनपर लखनऊ मे ही कई आपराधिक केस दर्ज है। यही नहीं मुख्य आरोपी सलमान पर 3 थानो से गैंगस्टर भी लगा हुआ है। ख़ास बात तो ये है कि तीनो लूटेरे घटना को अंजाम देने के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। जिसके चलते वो पुलिस के पकड़ मे नहीं आ पाते थे।
Read more: पूर्वांचल के बाद अवध क्षेत्र पर नज़र, हारीं हुई तीन सीटों पर फोकस..
गिरफ्तार आरोपियों पर हो चुकी है गैंगस्टर की कार्रवाई…
26 जून को बीबीडी थाना क्षेत्र के तिवारीगंज इलाके मे शराब की दूकान मे चोरी करने के दौरान रहागीर पर पुलिस को सूचना देने के शक मे युवक पर फायरिंग करने के मामले मे तीनो बदमाशों को पुलिस लम्बे समय से तलाश रही थी। पुलिस के हत्थे चढ़े ये बदमाश शातिर किस्म के लूटेरे है। जिनका नाम सलमान, सुनील और कैफ है। इनमे से मुख्य आरोपी सुनील पर न सिर्फ 31 मुक़दमे राजधानी लखनऊ मे दर्ज है, बल्कि उसके ऊपर तीन थाना क्षेत्रो से गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है।
महंगे शौक पूरे करने के लिए देते थे वारदात को अंजाम…
प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार ने बताया की सलमान, सुनील और कैफ लखनऊ के अलग-अलग कई इलाकों मे लूट और छिनैति की कई वारदाते कर चुके है। इस गिरोह के लोग असलहे लेकर साथ चलते है ताकि घटना के वक्त कोई भी विरोध करे या इन्हे पकडे तो गोली चलाने से ज़रा भी नहीं चूकते हैं। उन्होंने ये भी बताया की इस गैंग की खासियत ये है की घर-बार से दूर रहकर ये लोग किराए के मकान मे रहकर योजना बनाते है। ऐश भरी जिंदगी जीने के लिए लूट और छिनैति जैसी घटनाओ को अंजाम देकर पब्लिक मे भय का माहौल पैदा कर देते है।
लखनऊ पुलिस इन्हे कई समय से तलाश कर रही थी। ख़ास बात ये भी है की सर्विल्लान्स के ज़रिये ये लोग ना पकडे जाए इसके लिए ये घटना के वक्त मोबाइल ही नहीं लाते थे। पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे, कारतूस, सब्बल, 2 मोटरसाइकिल और कैश बरामद किये है। पुलिस इनके ऊपर गैंगस्टर लगाकर आगे निगरानी की कार्रवाई करने की बात कह रही है।