औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Auriya: एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. ने औरैया में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोहा पीटो समुदाय के राजू जो कि जेसीज चौराहे, औरैया के समीप फुटपाथ पर मोमिया की झोपड़ी में रहते हुए लोहा पीटकर छैनी, खुरपी आदि बनाकर अपने परिवार का जीविको पार्जन करते हैं, उनकी लाडली सुपुत्री जरूरतमंद कु. गौरा का शुभ विवाह मंगत खेड़ा जनपद- उन्नाव निवासी चि. आकाश के साथ संपन्न होगा। आर्थिक संकट होने के कारण उनके परिवारीजनों ने गौरा के विवाह में मदद हेतु समिति के सदस्यों से गुहार लगाई।
समिति ने विवाह में की मद्द
Read More: जनपद प्रयागराज के हंडिया तहसील के दौरे पर रहे मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद
समिति परिवार के सदस्यों ने जरूरतमंद गौरा के विवाह में यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया। आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के विवाह, निराश्रित व वास्तविक जरूरतमंदों की सदैव यथासंभव मदद करने वाली समाजसेवी संस्था विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा गौरा के झोपड़ी निवास पहुंचकर उसके मस्तक पर रोली चावल से तिलक व माल्यार्पण कर उसका हृदय से अभिनंदन किया। उसके उपरांत समिति व जन सहयोग से उसको आटा, लहंगा चुनरी, सलवार सूट, पैंट शर्ट कपड़ा, स्टील के बर्तन, बेडशीट, स्टील डौगा व बाल्टी, कुकर, मिल्टन चाय केतली, मोजा, कटोरी सैट, चूड़ी कंगन सैट, कार्डिगन पुडिंग सेट, चाय कप सैट, पानी कैंपर, कांच की कटोरी सेट, बैडशीट, गर्म जैकेट, शरबत सैट, ऊनी शॉल, कंबल, श्रृंगार सामग्री, कैसरोल सैट, थरमस, आदि गृह उपयोगी सामग्री व आर्थिक मदद की, समिति द्वारा सहयोग पाकर परिवारीजनों में अपार खुशी थी।
मौजूद लोगों ने समिति द्वारा पुनीत कार्य की सराहना की, मदद कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अब तक समिति व जन सहयोग से 59 बेसहारा व जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में यथासंभव मदद की गई। आज जरूरतमंद गौरा की 60 वीं शादी में मदद की जा रही है जिससे समिति के सदस्यों व सहयोगी दानदाताओं को हृदय से अपार आनन्द की अनुभूति हो रही है, आगे भी जरूरतमंदों के लिए जनहित की यह सेवा जारी रहेगी।
Read More: एक ही परिवार के 7 लोगों ने आखिर क्यों उठाया खौफनाक आत्महत्या का कदम ?
कार्यक्रम में मौजूद लोग
मदद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष एकता गुप्ता, प्रभारी बबिता गुप्ता, मंगल शुक्ला, मधुबाला निषाद, मंगला शुक्ला, गुड्डन गुप्ता, बैंक से सेवानिवृत शेखर गुप्ता, मनोरमा महाविद्यालय के प्रबंधक रमाकांत अवस्थी, सभासद विनोद यादव (कल्लू), आदित्य पोरवाल, देवेंद्र आर्य, राजीव पोरवाल (रानू), राम आसरे गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), फल आढ़ती गौरव पोरवाल, हिमांशु दुबे, मोहित अग्रवाल (लकी) भाजपा नेता दीपक सोनी, संजय अग्रवाल, मोहित तिवारी, जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, विमलेश कुमार, प्रेमलाल आदि लोग मौजूद रहे।