Vice President in Gorakhpur: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया जहां उपराष्ट्रपति के यूपी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उपराष्ट्रपति ने गोरखपुर में 49 एकड़ में फैले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया जिसकी लागत करीब 176 करोड़ रुपये बताई जा रही है। स्कूल के उद्घाटन के मौके पर उपराष्ट्रपति के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति ने किया सैनिक स्कूल का उद्घाटन
सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही एकमात्र बदलाव का केंद्र है।जिसके बिना बदलाव नहीं आ सकता उन्होंने कहा शिक्षा ही समाज में फैली कुरीतियों पर कुठाराघात कर सकती है इसके लिए हमें निजी स्वार्थ एवं राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठना पड़ेगा अगर हम स्वार्थ में पड़े रहेंगे तो हमारे देश की हजारों वर्ष की संस्कृति पर दुश्मन कुठाराघात करेंगे।
राष्ट्रवाद के पक्ष में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा,यदि हम राष्ट्रवाद से समझौता करेंगे तो वह राष्ट्र के साथ धोखा होगा। कुछ लोग कहते हैं अपने देश की स्थिति पड़ोसी देश जैसे हो जाएगी ऐसे लोगों को समझाने की जरुरत है कि,2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जो यात्रा चल रही है उसमें हम सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी।
Read more: Sultanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला भाजपा नेता के बेटे का शव, हत्या-दुर्घटना के बीच उलझी गुत्थी
नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की तारीफ की
उपराष्ट्रपति ने देश में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा,जब वह केंद्र में मंत्री थे तो सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश से सोना स्विट्जरलैंड में गिरवी रखा गया था लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने कहा,1990 में जब मैं श्रीनगर गया था तो वहां कोई दिखाई नहीं देता था लेकिन पिछले 2 साल से हर साल वहां दो करोड़ लोग पहुंच रहे हैं।
कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा….डर को अपने मन से निकाल दें डर कुछ नहीं केवल काल्पनिक होता है,इसका कोई आधार नहीं होता….असफलता से बिल्कुल न घबराएं यह सफलता का शुरुआती बिंदु है। उन्होंने कहा कि,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से स्थापित यह सैनिक स्कूल दूसरे राज्यों को प्रेरणा देगा कि वहां भी सैनिक स्कूल सोसाइटी गठित कर ऐसे स्कूल खोले जाएं।
उपराष्ट्रपति ने की सीएम योगी की तारीफ
सीएम योगी आदित्यनात की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा,जब मुख्यमंत्री उनके आवास पर सैनिक स्कूल का निमंत्रण लेकर आए तो वह भावुक हो गए। उनका निमंत्रण पत्र असाधारण था सीएम योगी का हर काम असाधारण है और प्रदेश में हो रहे विकास इसका उदाहरण हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि,यह सभी जानते हैं मुख्यमंत्री जी की नजर पैनी है लेकिन मेरे मामले में गिद्ध दृष्टि है उन्होंने जितना होमवर्क मेरे बारे में किया है, उतना मेरे ससुर भी नहीं कर पाए उनकी इस बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।