मुरादाबाद। नूहू हिंसा के विरोध में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के बाद हरियाणा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। हरियाणा में हुईं हिंसा के विरोध में आज बजरंग दल ने देशव्यापी आंदोलन को लेकर मुरादाबाद महानगर के पीली कोठी चौराहे पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान जय श्री राम हर हर महादेव के साथ उत्तेजक नारेबाजी की गई।
हरियाणा सरकार के खिलाफ की नारेंबाजी
इसी दौरान जिहाद आतंकवाद का पुतला भी फूंका गया। पुतला दहन के दौरान हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर कोतवाली सीओ के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए नजर आये ।
बीते दिन बुध्दवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पीली कोठी चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने नूहू हिंसा के विरोध में नारेबाजी के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा और सड़कों पर जाम की स्थिति भी नजर आई। हिंसा के विरोध में विहिप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आतंकवाद का पुतला फूकने के साथ हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
READ MORE: लापरवाह स्कूल प्रशासन, बिना फायर एनओसी के चल रहा बरेली का दीपमाला नर्सिंग कॉलेज..
विहिप और बजरंग दल नेताओ ने फांसी की मांग
विहिप नेता ने कहां हमारा यह प्रदर्शन मेवात की घटना बरेली की घटना दिल्ली की घटना ऐसी हुई है जिनसे हिंदू समाज आहत हुआ है। मेवात में शांतिपूर्ण तरीके से धर्म यात्रा निकाली जाती है। जिसके ऊपर अराजकत्वों द्वारा गोली बाजी पत्थरबाजी की गई। जिसमें पुलिस के जवानों के साथ हमारे कार्यकर्ताओं का भी बलिदान हुआ। इसी के विरोध में हमारा यह प्रदर्शन समस्त देश भर में किया जा रहा है। हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि घटना की जांच की जाए। उन्होंने आरोपियों को चौराहे पर फांसी दी जाए मैं मानता हूं कि यह सुनियोजित घटना है। और इसके पीछे विदेशी शक्तियों के साथ स्थानीय लोग भी हैं ।