Varanasi Dev Diwali 2023: यूपी के वाराणसी में देव-दीपावली बहुत ही शानदार तरह से मनाई गई। वाराणसी के हर घाट दीपों से जगमगाएं गए। देव-दीपावली के खास मौके पर वाराणसी के गंगा घाट पर 12 लाख से ज्यादा दीए जगमगाएं। इस खास अवसर पर भारत के साथ-साथ 70 अन्य देश के भी डेलीगेट्स पहुंचे। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सभी काशीवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दी है।
read more:शिक्षक भर्ती के आरक्षित अभ्यर्थियों ने ओपी राजभर के आवास को घेरा
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए वाराणसी में मनाई गई देव-दीपावली को अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय बताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘बाबा विश्वनाथ की पावन धरा काशी में लाखों दीये अपना दिव्य प्रकाश बिखेर रहे हैं। देव दीपावली पर यहां के घाटों का यह दृश्य अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय है। कई देशों के राजदूत भी इसके साक्षी बने। मैं इस पुण्य अवसर पर अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना करता हूं। जय बाबा विश्वनाथ!’
देखें पोस्ट–https://x.com/narendramodi/status/1729168829069369797?s=20
वाराणसी के घाट लाखों दीप से जगमग हुए
यूपी के काशी में आज सुबह देव-दीपावली की बहुत ही शानदार तरीके से मनाई गई हैं। गंगा घाट की रौनक देखने वाली थी। वाराणसी के घाट और गंगापार दीपोत्सव का आयोजन किया गया। वहीं जिला प्रशासन, गंगा समिति और नाविक समाज की ओर से तैयारिया की गई। काशी के आध्यात्म और संस्कृति को समझने के लिए वाराणसी की इस देव-दीपावली में 70 अन्य देश के 150 डेलीगेट्स शामिल हुए। देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के घाट लाखों दीप से जगमग हुए।
सीएम योगी ने काशीवासियों को दी शुभकामना
देव-दीपावली के खास मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी काशीवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘काशी बाबा विश्वनाथ का धाम है और देव-दीपावली की परंपरा कई सौ वर्षों से यहां की परंपरा रही है। वहीं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ‘देव-दीपावली’ का यह कार्यक्रम न केवल काशी का, बल्कि देश और दुनिया का एक Spiritual Event बन गया है।’
देखें – https://x.com/myogiadityanath/status/1729177887398572299?s=20