Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक भयानक मर्डर का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, क्योंकि इलाके के लोगों को कहना है कि राजेंद्र के घर का दरवाजा सुबह बंद था।
Read more: UP Madrasa Act: यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 संवैधानिक…, SC ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला
शव मिलने के बाद इलाके में मचा हड़कंप
पड़ोसियों ने सुबह राजेंद्र के घर का दरवाजा नहीं खुला देखा, जिससे उन्हें शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भेलूपुर थाने की पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची। घर में 45 वर्षीय नीतू गुप्ता, बेटा नमन (25), बेटी गौरी (17) और छोटा बेटा सुबेंद्र (15) के शव खून से लथपथ हालत में मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से परिवार की जानकारी जुटाई जा रही है।
तांत्रिक के संपर्क में था आरोपी, परिवार को मानता था बाधा
जांच में सामने आया है कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता किसी तांत्रिक के प्रभाव में था, जो उसे यह विश्वास दिला रहा था कि उसका परिवार उसकी उन्नति में बाधा बन रहा है। इसी अंधविश्वास के चलते राजेंद्र ने अपने ही परिवार की जान ले ली। पुलिस अब आरोपी पति के साथ ही इस तांत्रिक की भी तलाश कर रही है। राजेंद्र की इस भयावह हरकत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
Read more:Notice to Wikipedia: भारत सरकार का विकिपीडिया को नोटिस, जानें क्या है विवाद?
पहले भी कर चुका है कई हत्याएं
मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र गुप्ता का अपराधों से पुराना संबंध है। करीब 20 साल पहले वह हत्याओं के मामले में जेल जा चुका है, और हाल ही में सजा काटकर बाहर आया था। यह उसकी दूसरी शादी थी। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि राजेंद्र के मकान में करीब 20 किरायेदार भी रहते हैं और वह देसी शराब के ठेके का संचालन करता था। वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
Read more: Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला!, ‘हर निजी संपत्ति पर सरकार का अधिकार नहीं’
पड़ोसियों से हो रही पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और जांच का निरीक्षण किया। पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना से संबंधित और जानकारियां जुटाई जा सकें। आस-पास के लोगों ने बताया कि राजेंद्र एक समय में बेहद आक्रामक स्वभाव का था और पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहा है।
वाराणसी की इस घटना ने पूरे शहर में भय का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और यह भी संभावना है कि आरोपी राजेंद्र को किसी मानसिक समस्या के चलते ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया गया हो। पुलिस का मानना है कि जल्द ही आरोपी और तांत्रिक को पकड़कर इस मामले का खुलासा किया जा सकेगा।