Reasi: रियासी के धरमाड़ी में स्थित शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना हुई है. शिव मंदिर में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई है. इस घटना की वजह से वहां के स्थानीय लोगों में बड़ा आक्रोश उत्पन्न हो गया है. इस घटना के विरोध में लोगों ने रियासी (Reasi) बंद का आह्वान किया है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन से घटने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए 72 घंटे की अल्टीमेटम भी दिया है, अन्यथा वे और उग्र प्रदर्शन की ओर बढ़ेंगे. इसके साथ ही साथ ही घटना के विरोध में सनातन धर्म सभा (Sanatan Dharma Sabha) की तरफ से सोमवार को रियासी और आसपास के सभी इलाकों की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया गया है.
Read More: Jaunpur में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,अवैध निर्माण ध्वस्त,1 करोड़ 5 लाख का लगा जुर्माना
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
आपको बता दे कि पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए कठोर कदम उठाए हैं. उन्होंने आपातित्वकर्ताओं को जल्दी से गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है और अन्य सुरक्षा कदम भी उठाए जाएंगे. जिला उपायुक्त ने सभी छोटे-बड़े धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि वहां की सुरक्षा में सुधार किया जा सके.
Read More: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई MLC सीट पर BJP ने उतारा उम्मीदवार
जगह-जगह पर प्रदर्शन
इस घटना की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है जिसके चलते वे अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन कर रहे है. घटना के विरोध में रविवार को रियासी (Reasi) , पौनी, माहौर, धरमाड़ी, अरनास में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और टायर फूंके गए. आक्रोशित लोगों ने रोष रैली भी निकाली. लोगों ने कहा कि घटना से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. जिस किसी ने भी यह कृत्य किया है, उसका पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाए.
तहसीलदार ऑफिस के बाहर टायर फूंके गए
बताते चले कि रियासी (Reasi) में जनाना पार्क से एक रोष रैली निकाली गई, जो पूरे नगर में गई. इस दौरान लोगों ने हर-हर महादेव के जयघोष लगाए गए. इसके बाद बस अड्डे पर तहसीलदार ऑफिस के बाहर टायर फूंके गए. सभी स्थानों पर धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा. पुलिस टीम लगातार लोगों को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन लोग दोषियों पर कार्रवाई होने तक प्रदर्शन करने की चेतावनी देते रहे.
Read More: बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण Barbados में फंसी भारतीय टीम
सनातन धर्म सभा की बैठक
आपको बता दे कि देर शाम सनातन धर्म सभा की एक बैठक हुई.इस बैठक में सभी हिंदू संगठनों के लोग और स्थानीय दुकानदार मौजूद रहे. सभी ने एक मत होकर घटना की निंदा की और कहा कि दोषियों पर हर संभव कार्रवाई की जाए. बैठक में फैसला लिया गया कि घटना के विरोध में सोमवार को रियासी (Reasi) और आसपास के सभी इलाकों की दुकानें और हर प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इसके साथ ही चक्का जाम भी रहेगा. किसी प्रकार के वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी. बंद का आह्वान सनातन धर्म सभा की तरफ से किया गया। इसमें सभी हिंदू संगठनों को शामिल होने की अपील की गई.
Read More: शराब घोटाले में BJP का नेता शामिल, संजय सिंह का बड़ा दावा