Vaishakh Month Upay 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार वैसे तो हर महीने को महत्वपूर्ण बताया गया है। लेकिन वैशाख का महीना बेहद ही खास होता है। जो कि भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण को समर्पित है। मान्यता है कि वैशाख माह में श्री कृष्ण और श्री हरि की पूजा करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
वैशाख का महीना इस बार 13 अप्रैल दिन रविवार से आरंभ हो चुका है। वैशाख माह में स्नान दान और तप जप करने का विधान होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से श्री हरि की कृपा बरसती है। लेकिन इसी के साथ ही अगर वैशाख माह में कुछ विशेष कार्यों को किया जाए तो जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और तरक्की मिलती है, तो हम आपको बता रहे हैं कि वैशाख माह में किन कार्यों को करना लाभकारी होगा।
वैशाख माह में करें ये उपाय:
आटे का दीपक
सनातन धर्म में आटे का दीपक जलाने की विशेष परंपरा है जो कि सदियों पुरानी मानी जा रही है। मान्यता है कि आटे का दीपक जलाने से वास्तु दोष दूर हो जाता है और सकारात्मकता का संचार होता है। अगर आप इसका पूरा लाभ पाना चाहते हैं तो आटे का दीपक जलाने के लिए शुद्ध आटे का ही प्रयोग करें। साथ ही गाय का घी और रुई का भी इस्तेमाल करें।
आसान उपाय
वैशाख महीने में आटे का दीपक घर के मंदिर, तुलसी के पास या मुख्य द्वार पर रखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि अगर पूरे वैशाख माह में आटे के दीपक का उपाय किया जाए तो लक्ष्मी जी प्रसन्न हो जाती हैं और कृपा करती हैं जिससे आर्थिक परेशानियां समाप्त होती है और कारोबार में मनचाही तरक्की मिलती है।
ग्रह दोष निवारण उपाय
अगर घर में लम्बे वक्त से वास्तुदोष, पितृदोष या कुंडली में ग्रह दोष बना है जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो ऐसे में वैशाख महीने में रोजाना घ में आटे का दीपक जलाएं। ऐसा करने से सकारात्मकता आती है साथ ही खुशहाली भी बनी रहती है। आटे का दीपक जलाने से राहु केतु और शनि दोष से भी राहत मिलती है।
धन लाभ के उपाय
वैशाख महीने में रोजाना शाम के समय प्रवेश द्वार के पास गाय के घी वाला आटे का दीपक जलाएं। ऐसा करने से लक्ष्मी जी घर में वास करती हैं जिससे धन की कमी नहीं होती है।