Tesla’s new CFO : अमेरिकी वाहन कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने पांव जमाने के बाद कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के साथ ही कंपनी ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी CFO का पद देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि, बीते चार साल पहले टेस्ला के CFO जाचरी किरखोर्न ने पद से इस्तिफा दिया था । चार साल बाद अब भारतीय मूल के वैभव तनेजा इस पद को संभालने जा रहे है । यदि बात करे वर्तमान समय में वैभव तनेजा टेस्ला में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर के पद पर तैनात है ।
READ MORE : …तो क्या अब राष्ट्रीय पशु होगी ‘गाय’ ?
साल 2016 में टेस्ला से जुड़े थे वैभव तनेजा
साल 2016 में वैभव तनेजा ऑटोमेकर द्वारा सोलरसिटी का अधिग्रहण के बाद टेस्ला से जुड़े थे । इसको लेकर ऑटोमेकर ने कहा है कि, ‘वह चीफ अकाउटिंग ऑफिसर की भूमिका अलावा ‘मास्टर ऑफ कॉइन’ की भूमिका भी निभाते हैं. टेस्ला में शामिल होने से पहले वैभव तनेजा पीडब्ल्यूसी में लगभग 17 साल बिताए थे.वैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्श की डिग्री हासिल की है. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में अकाउंटेंसी की पढ़ाई की और 2016 में अकाउंटेंट बन गए थे.’
इस कंपनी से कैरियर की थी शुरूआत
दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की डिग्री हासिल करने वाले वैभव तनेजा ने साल 1999 जुलाई से प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स कंपनी अपने कैरियर की शुरूआत की थी, इस कंपनी से साल मार्च 2016 तक वे कार्यरत रहे है । 2016 के बाद वे सोलर एनर्जी कंपनी सोलर सिटी से जुड़े है । इसके साथ ही साल 2017 में टेस्ला भारत पहुंची है , जिसके बाद वैभव तनेजा टेस्ला से जुड़े और अब तक जुड़े हुए है ।
READ MORE : ड्रोन कैमरे से फसल पर कीटनाशक व यूरिया का हुआ छिड़काव..
टेस्ला की भारतीय शाखा के निर्देशक पद पर तैनात है वैभव
साल 2021 में वैभव तनेजा को टेस्ला की भारतीय शाखा-टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक पद पर नियुक्त हुए थे। अकाउंटिंग के 20 साल के अनुभव के साथ उन्होने टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, रिटेल और टेलीकम्युनिकेशन में कई मल्टीनेशनल कंपनियों में उच्च पदों पर तैनात रहे है। इसके साथ ही वैभव तनेजा की टेस्ला में नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब टेस्ला अपनी सेल्स को बढ़ाने और ज्यादा मार्केट में हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बना रही है । एक न्यूज एजेन्सी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, टेस्ला ने अपने इस उद्देश्य के बाद अपनी कारों की कीमतें भी कम कर दीं हैं, जिससे उसके इंडस्ट्री-लीडिंग मार्जिन में कमी आई है।