महराजगंज संवाददाता- अशफाक खान
महाराजगंज: महाराजगंज जिले पर स्थित भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को जेल भेज दिया और इस मामले की जांच में जुट गई है इंडो नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी गई महिला ने अपना नाम दिलबर राखीमोवा बताया और पता उज्बेकिस्तान का बताया उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले पर स्थित भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंटीयों ने एक उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया।
Read more: सड़क किनारे युवक का मिला शव, परिजनों में मचा हड़कंप
जेल भेज दिया गया है
जो फर्जी कागजों के आधार पर भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी पकड़ी गई महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड है पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को जेल भेज दिया गया है और इस मामले की जांच में जुट गई है पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह भारत से नेपाल गई थी फिर से वह भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी स्वतंत्रता दिवस के तहत 12 पर सब के जवान मुस्तादी से सोमवार को सोनौली बॉर्डर पर जांच कर रहे थे दोपहर लगभग 12:00 बजे विदेशी महिला पहुंची उसके बाद वह वीजा पर नाम दिलबर राखीमोवा निवासी उज़्बेकिस्तान लिखा था।
फर्जी आधार कार्ड
जबकि आधार कार्ड पर नाम नुलीफर खान निवासी साकेत फ्लैट नंबर 3 मलिक नगर नई दिल्ली लिखा मिला फोटो की मिलन की गई। तो आधार पर फोटो असली मिला पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला पर भारत में फर्जी आधार कार्ड बनवाने का मुकदमा दर्ज किया गया है खुफिया एजेंसी इससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में डिप्टी एसपी आवास सिंह ने बताया कि भारत नेपाल के सुनौली सीमा से सब पुलिस आव्रजन के सहयोग से एक विदेशी महिला पकड़ी गई है। इसके बाद से कूट रचित दस्तावेज बरामद हुए हैं यह महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है सोनौली थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।