Kushinagar news : बीते दिनों कुशीनगर जिले के थाना कुबेरस्थान क्षेत्र मे कुछ असमाजिक तत्त्वो के द्वारा कलश यात्रा पर पथराव अफवाह फैलाकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश किया गया था । जबकि पुलिस की जाँच मे टोटल अफवाह था जबकि इस मामले का खुद मौके का मुआइना अपर पुलिस अधीक्षक ने किया और अपना बयान भी जारी किता था दो बच्चो के बिच आपसी विवाद का मामला था लेकिन उस मामले मे भारी बखेड़ा खड़ा कर पुलिस का नींद हराम कर दिया गया जबकि इस मामले मे पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई किया जा रहा है उसी मामले मे एक विशेष समुदाय के महिलाओ ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
Read more : OnePlus New: इस दिन India होंगे launch, जानें कीमत से लेकर फीचर्स..
Read more : NZ vs AFG World Cup 2023: न्यूजीलैंड़ ने लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया
एकतरफा कार्रवाई किया जा रहा..
बता दें की मामला जनपद कुशीनगर के थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के गांव सेमरा लक्ष्मीपुर का है। जहां बीते दिनों दिनांक–15-10-2023 को गांव के मुश्लिम मोहल्ले से कलश यात्रा गुजरने और उसपर पथराव करने का अफवाह फैला कर कार्रवाई की मांग किया गया था। जिस मामले मे पुलिस को सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया लोगो से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह द्वारा जाँच कर अफवाह का बयान जारी किया गया लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार उसी दिन से एकतरफा कार्रवाई किया जा रहा है।
Read more : Navratri का 5वां दिन आज, जानें कैसे करें स्कंदमाता की आराधना..
पुलीसिया उत्पीड़न किया जा रहा..
दूसरे पक्ष से तहरीर नहीं लिया गया उसी मामले मे आज काफ़ी संख्या मे महिलाओ ने पुलिस अधीक्षक को कुछ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा की गांव मे पुलिस मौजूद रहती है तो कोई बात नहीं होती ज़ब पुलिस चली जाती है तो एक समुदाय के लोग हम लोगो को जान माल की धमकी देते हुए विवाद करने की नियत से गाली गुप्ता देते रहते है ज़ब घटना दो लोगो के बिच का था तो गांव के बाकि लोगो को क्यों गिरफ्तार कर पुलीसिया उत्पीड़न किया जा रहा है !