झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव…
झाँसी के समथर थाना क्षेत्र में खेत पर सिंचाई करते समय एक महिला को सर्प ने काट लिया, जिससे महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई, परिजन इलाज न करा कर महिला की झाड़ भूख कराने में लग गए, जब झाड़ फूंक से फर्क नहीं पड़ा तो परिजनों द्वारा उसे मोठ अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया।
अचेत होकर खेत पर ही गिर पड़ी…
झाँसी के समथर थाना क्षेत्र के तिवरयाना मोहल्ला निवासी लीला के पैर में खेत पर सिंचाई करते समय सर्प ने काट लिया और महिला अचेत होकर खेत पर ही गिर पड़ी, जमीन पर महिला को पड़ी देख पति के होश उड़ गई और आनन फानन में उसने इसकी सूचना परिजनों को दी, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एक प्राइवेट वाहन से महिला को झाड़ फूक कराने के लिए मध्य प्रदेश के सौपता गांव लेकर पहुंचे जहां पर एक बैध के द्वारा लीला की घण्टो झाड़ फूक की गई,
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…
जब झाड़ फूंक से आराम नहीं मिला तो बैध ने देर शाम परिजनों से मना कर दिया, बस फिर क्या था परिजनों के हाथ पाव फूल गए और आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में मंगलवार की रात्रि लगभग 9:15 बजे लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई थी।