राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान के तिजारा जिले में पहुंचे। जहां उन्होंने मंच संभालते ही राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को निशाने पर लिया।
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। बता दे कि बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलवर जिले की तिजारा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। वही योगी ने मंच संभालते ही गहलोत सरकार को निशाने पर लिया। बता दे कि 30 अक्टूबर से शुरू नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत अभी तक एक दर्जन से ज्यादा नेता अपना पर्चा भर चुके हैं। बीते दिन कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भी अपने क्षेत्र टोंक विधानसभा से पर्चा भरा वही आज बीजेपी के फायर ब्रांड नेता बाबा बालकनाथ अलवर तिजारा सीट से पर्चा भरेंगे। उनके कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
यूपी में बुलडोजर अपना काम करता है…
उन्होंने कहा, यूपी में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं। महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं घटतीं. अगर ऐसा होता है तो बुलडोजर अपना काम करते हैं। जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के साथ राष्ट्रवाद सामने आएगा। पीएम मोदी ने केंद्र में मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है। तालिबानी मानसिकता को खत्म करना है, राष्ट्रवाद को जीतना है।
Read more: दबंगो ने की मजदूर की पिटाई, बरहज पुलिस नहीं सुन रही फरियाद
सीएम योगी जनसभा को करेंगे संबोधित…
रिपोर्ट के मुताबिक महंत बालक नाथ योगी के नामांकन से पहले यूपी के मुखिया और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अहिंसा सर्किल ,यादव धर्मशाला के सामने सुबह 11 बजे एक जनसभा का आयोजन किया गया है. इसके उपरांत तिजारा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस के लिए है मुश्किल राह…
2013 के विधानसभा चुनावों को देखें तो कांग्रेस को यहां हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस की ओर से इस सीट पर बार-बार प्रयोग किए जाते रहे हैं। यहां दुर्रू मियां का टिकट कांग्रेस काट चुकी है। वहीं बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप का टिकट काटकर भी अब कांग्रेस ने यहां नया प्रयोग किया है। साल 2018 में संदीप यहां बसपा की टिकट से जीते थे। इससे पहले 2013 में मामन सिंह यादव ने इस सीट से जीत दर्ज की थी, जो भाजपा की ओर से टिकट न दिए जाने की वजह से नाराज हैं, जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
CM योगी के भाषण की अहम बातें…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के तिजारा में सभा को संबोधित करते हुए उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर मामले पर भी बात की। सीएम योगी ने अशोक गहलोत सरकार पर विफलता का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार में भव्य राम मंदिर बन रहा और यह मोदी जी के रहते संभव हो पाया है। सीएम योगी ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का जिक्र भी किया। सीएम योगी ने कहा,”हमारी सरकार में भव्य राम मंदिर बन रहा,हमारी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाया, कांग्रेस सरकार अयोध्या का समाधान नहीं चाहती थी, यह मोदी जी के रहते संभव हो पाया है। पीएम मोदी ने कश्मीर से 370 हटाकर आतंकवाद को समाप्त कर दिया है।”
CM योगी के भाषण की अहम बातें…
राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत हैं। इसी कारण उनकी ड्रैसिंग स्टाइल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दिखती है। इसलिए उनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। भगवा कपड़ों में रहने वाले महंत बालक नाथ को भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में से एक माना जाता है। वह हिंदुत्व एजेंडे पर अपने आक्रामक रुख के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी फायर ब्रांड वाली छवि के चलते वह आमजन में काफी प्रसिद्ध हैं। बाबा बालकनाथ ओबीसी कैटेगरी से आते हैं।
बाबा बालकनाथ कौन हैं…
राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत हैं। इसी कारण उनकी ड्रैसिंग स्टाइल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दिखती है। इसलिए उनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। भगवा कपड़ों में रहने वाले महंत बालक नाथ को भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में से एक माना जाता है। वह हिंदुत्व एजेंडे पर अपने आक्रामक रुख के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी फायर ब्रांड वाली छवि के चलते वह आमजन में काफी प्रसिद्ध हैं। बाबा बालकनाथ ओबीसी कैटेगरी से आते हैं।