संवाददाता- जाहिद अख्तर
ओरैया : औरैया दशहरा पर्व पर क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में 24 अक्टूबर दिन मंगलवार समय 11 बजे महाराणा प्रताप भवन जालौन चौराहा में विजया दशमी मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सभापति विधान परिषद लखनऊ कुंवर मानवेंद्र सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि पूर्व महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस सुलखान सिंह, सदस्य विधान परिषद कुंवर अविनाश सिंह चौहान एवं प्राचार्य लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी नरेंद्र सिंह सेंगर होंगे। महासभा के विजया दशमी पर्व पर शस्त्र पूजन के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगी। यह जानकारी महासभा के संरक्षक कुंवर रविंद्र सिंह कुशवाह सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह,जानकारी दी है।
Read more : डीएम फिर से जरूरतमंदों के लिए बने मसीहा
Read more : संजय सिंह की गैर कानूनी गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदेश भर में AAP कार्यकर्त्ता सड़कों पर
दुःख दर्द बांटने का काम किया..
विजयादशमी के अवसर पर क्षत्रिय महासभा की तत्वावधान में विशाल क्षत्रिय मिलन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। क्षत्रीय महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह के अलावा अन्य अधिकारियों ने महाराणा प्रताप में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल क्षत्रीय मिलन समारोह कार्यक्रम का 41 वां आयोजन किया जा रहा है। छतरी मिलन समारोह के दौरान एक दूसरे का दुःख दर्द बांटने का काम किया जाता है।
Read more : गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की हुई मौत
उच्च शिक्षा के लिए 10000 रुपए प्रदान करती है..
इसके अलावा वरिष्ठ लोगों को शाल ओढाकर एवं मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र देखन सम्मानित किया जाता है। क्षत्रीय महासभा गरीब कन्याओं की शादी के लिए 25 000 रुपए एवं निर्धन छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए 10000 रुपए प्रदान करती है। पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष शहर में जुलूस अपरिहार्य कारणों के चलते नहीं निकाला जाएगा। बताया कि 24 अक्टूबर को रामलीला मैदान तिलक नगर में रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महासभा के पदाधिकारियों ने समारोह के दौरान स्वजाति बंधुओ से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरजोर अपील की है।