Auraiya संवाददाता : जाहिद अख्तर
Auraiya : औरैया पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक एकेडमी से दो छात्र अचानक सुबह के समय कोचिंग से हुए गायब घटना की जानकारी कोचिंग संचालक द्वारा पुलिस को दी गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी वही छात्र- के जाने का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने जहां पर पुलिस द्वारा परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला किया गया दर्ज ।पुलिस द्वारा चार टीमें लगाकर छात्र की जा रही तलाश औरैया सदर कोतवाली की घटना।
Read more : पत्नी, ससुर व साले को मारने गये दामाद को ससुरालीजनों ने दी तालिबानी सजा..
Read more : Lift हादसे में लगेगा विराम, अब लागू हुआ lift कानून…
कोई जानकारी नहीं पाई..
औरैया सदर कोतवाली के एक कोचिंग एकेडमी से दो छात्र गायब हो गए कोचिंग एकेडमी में हॉस्टल भी था जिसमें छात्र को रखा गया था। सुबह के समय जब कुछ बच्चे फ्रेस होने के लिए उठे तभी यह दोनों बच्चे गेट से निकले बहार जब इन छात्र को होस्टल में न पाकर कोचिंग संचालक द्वारा जानकारी करनी चाही वह हॉस्टल में नहीं थे जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस द्वारा जानकारी की गई और छात्र से जानकारी ली गई लेकिन कोई जानकारी नहीं पाई वही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो छात्र जाते दिखाई पड़ रहे।
Read more : दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, पत्नी तंजीम, बेटे अब्दुल्ला की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने सुनाई सजा
क्या पता था कहीं चला जायेंगे..
अथर्व पोरवाल उम्र 1 1 साल केशव मिश्र 11 साल घर बालों ने बताया छात्र के भविष्य को देखते हुए उन्हें इस एकेडमी में डाला था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे ।वही रात में पढ़ाई की और उसके वाद कितावे वही रख कर दोनों छात्र सुबह चले गए हम लोगों ने सोचा अच्छी तैयारी हो जायेगी लेकिन क्या पता था यह चले जायेंगे।
Read more : पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान, चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा..
एकेडमी संचालक ने बताया केवल पढ़ाई को लेकर कहा जाता था किसी प्रकार का कोई टार्चर भी नहीं किया जाता था ।छात्र पड़ने में मीडियम थे केवल उनकी पढ़ाई को लेकर ध्यान दिया था । हॉस्टल में में एवं मेरा परिवार भी रहता है ।किसी प्रकार की कोई दिक्कत बच्चों को नहीं होती है।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कोतवाली थाना अंतर्गत 11 वर्षीय दो छात्र कहीं जाने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल पहुंचकर परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत करते हुए घटना की शीघ्र आनावरण हेतु चार टीमों का गठन किया गया है।घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा।